जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय असनावर का किया निरीक्षण

झालावाड़  : 29 नवम्बर। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय असनावर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने राजस्व संबंधी मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करवाने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिए। उन्होंने राजस्थान काश्तकारी अधिनियम की धारा 251 ए के बकाया 8 प्रकरणों, भू-राजस्व अधिनियम की धारा 136 के तहत बकाया 41 प्रकरणों, भूमि रूपान्तरण के बकाया प्रकरणों सहित इजराय, रोड़ा एक्ट, एलआर एक्ट, पीडीआर एक्ट के प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने आंतरिक लेखा जांच दल के बकाया पैराज की पालना रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में भिजवाने, नवीनीकरण से शेष रहे आर्म्स अनुज्ञा पत्रों की जांच करते हुए नवीनीकरण करवाने के भी निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिए। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल असनावर का किया औचक निरीक्षण जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल असनावर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं से उनके पाठ्यक्रम में से विभिन्न सवाल पूछकर उनके शिक्षा के स्तर को जाना। इस दौरान उन्होंने मैस में जाकर डे-बोर्डिंग के छात्र-छात्राओं को खिलाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं खाना बनाने के लिए उपयोग में ली जाने वाली सामग्री आदि को जांचा और घी के सैम्पल की जांच करवाने के निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिए। इस दौरान उन्होंने आर्ट रुम, म्यूजिक रूम, लाइब्रेरी, फिजिक्स एवं केमेस्ट्री लैब का भी निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश विद्यालय के प्रभारी को दिए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विकास प्रजापत, तहसीलदार असनावर रतनलाल भील सहित अन्य संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर : रमेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.