सभी ग्राम पंचायतों में इन्टरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर
झालावाड़ : 29 नवम्बर। जिला ई-गर्वनेन्स सोसायटी झालावाड़ की प्रबंध कार्यकारणी समिति की वर्ष 2024 की वार्षिक बैठक एवं माह नवम्बर 2024 की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ई-मित्र केन्द्रों की सुविधाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ई-मित्र के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित आमजन से जुड़े अधिकतम कार्य किए जा रहे हैं और आगे चलकर इन सेवाओं की संख्या में और भी वृद्धि होगी, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी एवं ई-मित्र संचालक इनके सुगम संचालन में कोई कमी न रखें। इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले की सभी 254 ग्राम पंचायतों पर ई-मित्र केन्द्रों के कार्यशील रहने एवं भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर इन्टरनेट की व्यापक एवं निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान में जिस भी ग्राम पंचायत में इन्टरनेट कनेक्टिविटी की समस्या आ रही है उसे शीघ्र सही करवाएं ताकि वहां स्थापित ई-मित्र प्लस मशीनों का लाभ उस क्षेत्र के लोगों को दिलाया जा सके।
बैठक में जिला कलक्टर ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिए कि संबंधित अधिकारियों द्वारा जिले के सभी ई-मित्र केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। यह सुनिश्चित करें कि सभी ई-मित्र केन्द्रों पर दी जाने वाली सेवाओं के निर्धारित शुल्क की सूची चस्पा की गई हो तथा ई-मित्र संचालक द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक राशि न ली जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने अभय कमाण्ड कन्ट्रोल की प्रगति की भी समीक्षा की एवं इसकी प्राथमिकता के बारे में जानकारी देते हुए संबंधित संस्था के प्रतिनिधि को जिले में चिन्हित किए गए स्थानों पर पोल्स लगवाकर कैमरे लगाकर उनकी कनेक्टिविटी प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर अभय कमाण्ड के कैमरे स्थापित करने के संबंध में विद्युत कनेक्शन में आ रही समस्या की जानकारी लेते हुए रेलवे के अधिकारी को रेलवे स्टेशन की विद्युत लाइन से आपूर्ति देने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर बीबीएनएल व राजनेट तथा राजस्वान परियोजना, लाडली योजना, आधार नामांकन की स्थिति, आधार केन्द्र व बाल आधार केन्द्रों के निरीक्षण की समीक्षा की गई। बैठक में जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ ई-मित्र केन्द्रों के संचालकों को पानी के बिलों के जमा करने में आ रही परेशानियों पर चर्चा की गई। बैठक में उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक अंकुर शर्मा, प्रोग्रामर सुनील दत्त माथुर सहित समस्त ब्लॉक प्रभारी एवं सूचना सहायक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.