उचित मूल्य की रिक्त एवं नवसृजित दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित
झालावाड़ : 29 नवम्बर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले की तहसील झालरापाटन, पचपहाड़, डग, अकलेरा व असनावर में उचित मूल्य की रिक्त एवं नवसृजित दुकानों के आवंटन हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। इस हेतु इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गए हैं। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले की तहसील झालरापाटन की रिक्त उचित मूल्य दुकान बोरदा (।।) (महिला आरक्षित), तहसील पचपहाड़ की आंकखेड़ी (।) कछेड़ी (।) तहसील डग की केलूखेड़ा (।।) तहसील अकलेरा की बोरबन्द (।) (महिला आरक्षित) एवं तहसील असनावर की लावासल (।।) ढाबली की जिला कलक्टर (रसद) कार्यालय से विज्ञप्ति जारी की गई है जिसे समस्त तहसील एवं उपखण्ड कार्यालय पर चस्पा किया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जिला रसद अधिकारी कार्यालय से सःशुल्क 100 रुपए का पोस्टल ऑर्डर जमा करवाकर 13 दिसम्बर 2024 तक (कार्यालय समय में) प्राप्त कर 23 दिसम्बर 2024 तक (कार्यालय समय में) निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जिला रसद अधिकारी कार्यालय, झालावाड़ में जमा करवाये जा सकते हैं। दुकानों के आवेदन के लिए आवेदक का उसी पंचायत क्षेत्र का निवासी होना, स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। स्नातक उत्तीर्ण पात्र आवेदन प्राप्त नहीं होने पर 12वीं उत्तीर्ण पर विचार किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आवेदक की आयु 22 जून 2023 तक 21 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरएससीआईटी व आरकेसील अथवा समकक्ष मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थान से कम्प्यूटर प्रमाण-पत्र चयन होने पर 08 माह के अन्दर आरएससीआईटी उर्त्तीण करना अनिवार्य है। साथ ही तहसीलदार द्वारा जारी 01 लाख रूपये का हैसियत प्रमाण-पत्र भी आवश्यक है। उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के दिशा-निर्देशों में वर्णित चयन प्रक्रियानुसार कार्यवाही की जानी है। जिसकी सम्पूर्ण जानकारी विभागीय वेबसाईट food.rajasthan.gov.in एवं वेबसाईट http://jhalawar.rajasthan.gov.in पर तथा जिला रसद अधिकारी कार्यालय झालावाड़ से प्राप्त कर सकते हैं।
रिपोर्टर : रमेश शर्मा
No Previous Comments found.