श्री शिव महापुराण कथा अंतर्गत साहित्य रचनाकार समिति बकानी के तत्वाधान में कवि सम्मेलन संपन्न
बकानी : रामचंद्रपुरिया (घाटी का नया गांव) मैं विगत 2 दिसंबर से आयोजित संगीत मय श्री शिव महापुराण कथा अंतर्गत आयोजित रात्रि भजन संध्या एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम के बीच शनिवार रात्रि 8:00 बजे से साहित्य रचनाकार समिति बकानी के समस्त कलमकारों द्वारा कवि सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ हाडोती क्षेत्र खानपुर से आए वरिष्ठ कवि वीरेंद्र कुमार श्रंगी मां शारदे की वंदना के साथ किया गया कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवि बृजमोहन पाटीदार द्वारा शिव अर्चना से किया गया कवि वीरेंद्र कुमार सुरेश चंद्र श्रँगी द्वारा देहाती भाषा ऐंव हाडोती शैली में काव्य की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रोताओं ने जमकर दाद दी कवि बजरंग बावरा चंद्रशेखर शर्मा महेद्र कुमार भंडारी द्वारा ओजस्वी एवं श्रृंगार रस पर स्वरचित कविताओं का प्रस्तुतिकरण कर से जमकर तालियां बटोरी कवि ज्ञानचंद बाफना लोकेश कुमार श्रृंगी राजेंद्र कुमार पटवा द्वारा प्रस्तुत काव्य रचनाओं पर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया कार्यक्रम का सफलतम संचालन रमेश ( मनहर) द्वारा किया गया देर रात्रि तक चले कवि सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह श्रोताओं आयोजकों एवं ग्राम वासियों ने साहित्य का जमकर लुफ्त उठाया।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा

No Previous Comments found.