स्काउट गाइड झण्डा दिवस पर किया स्टीकर का विमोचन

झालावाड़ -  भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 07 नवम्बर 2024 को स्काउट गाइड झण्डा दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड संगठन को आर्थिक दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा जारी 10 रुपए मूल्य का ”स्काउट गाइड स्टीकर” का बिक्री हेतु जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा विमोचन किया गया एवं समस्त स्काउट गाइड को झण्डा दिवस पर बधाई दी गई।

सी.ओ. स्काउट रामकृष्ण शर्मा ने बताया की स्टीकर से प्राप्त राशि से स्काउट गाइड संगठन द्वारा एक आरक्षित कोष तैयार किया जाएगा। जिसका उपयोग संगठन की सेवाभावी गतिविधियों के साथ-साथ विभिन्न आपदाओं जैसे भूकम्प, बाढ एवं अग्नि दुर्घटना आदि से पीड़ित व्यक्तियों के लिए किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता उपस्थित रहे। इस दौरान स्काउटर कृष्ण मोहन देवडा, हरिओम लववंशी, भोलाराम, गाइडर कोमल चौरसिया एवं समस्त स्काउट, गाइड, रोवर व रेंजर द्वारा जन सामान्य को स्टीकर लगाये गये।  
संवाददाता - रमेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.