जिला कलक्टर ने कृषि उपज मण्डी एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

झालावाड़ -  जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने गुरूवार को खानपुर क्षेत्र में कृषि उपज मण्डी एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कृषि उपज मण्डी में निरीक्षण कर जानी व्यवस्थाएं
जिला कलक्टर ने सर्वप्रथम कृषि उपज मण्डी खानपुर का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने कृषकों द्वारा लेकर आने वाले अनाज एवं अन्य उत्पादों की बिक्री तथा उनकी गुणवत्ता की जांच प्रक्रिया को विस्तार से देखा। इस दौरान जिला कलक्टर ने किसानों से सोयाबिन व लहसुन आदि की फसलों एवं उनके विक्रय मूल्य तथा उनकी ग्रेडिंग की जानकारी ली। उन्होंने मण्डी सचिव से मण्डी में किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लेते हुए किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने किसानों के अनाज की गुणवत्ता की जांच के लिए लैब में लगाई गई मशीन के माध्यम से जांच की प्रक्रिया को भी देखा।
शहीद मुकुट बिहारी मीणा राजकीय महाविद्यालय का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने खानपुर स्थित निर्माणाधीन शहीद मुकुट बिहारी मीणा राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अजय सिंह को महाविद्यालय के निर्माण कार्य में ढिलाई बरतने पर संबंधित संवेदक पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को कार्य की गुणवत्ता की जांच के निर्देश भी दिए।
इसके पश्चात् जिला कलक्टर ने न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट खानपुर के ेनिर्माणाधीन भवन का भी निरीक्षण किया एवं संबंधित संवेदक को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

संवाददाता - रमेश शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.