कांग्रेसियो ने की महाकुंभ भगदड़ में मारे गये श्रद्धालुओं की सूची जारी करने की मांग

झांसी : आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह पारीछा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को देकर विगत दिनों मौनी अमावस्या के अवसर पर महाकुंभ मेला संगम प्रयागराज में स्नान के दौरान हुई भगदड़ में सैकड़ो की संख्या में जो श्रद्धालु मारे गए एवं घायल हुये है उनकी सूची जारी करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश की संवेदनहीन सरकार आंकड़े छुपाने में लगी हुई है और मृतकों की सूची जारी नहीं कर रही है। जिससे मारे गये व घायल हुये श्रृद्धालुओ के परिजन परेशान हो रहे है और मुआवजा पाने से भी वंचित है। ज्ञापन देने वालो में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा, पी सी सी सदस्य इदरीश खान, रघुराज शर्मा,देवीसिंह कुशवाहा, भरत राय, अरविंद बब्लू, अमीर चंद आर्य, अनिल रिछारिया, जगमोहन मिश्रा, शैलेंद्र वर्मा शीलू, आशू ठाकुर, आमोद जैन, गिरिजा शंकर राय, गौरव झार खड़िया,एम सी वर्मा, प्रदीप झां,नीरज कुशवाहा, हजरत खान, नीरज सेन, जीतू राजा, हरिओम ब्रजवासी, मंसूर अली, एड.हर्षना उदय व धर्मेंद्र यादव आदि शामिल रहे।
रिपोर्टर : राजीव
No Previous Comments found.