कांग्रेसियों ने दी दिल्ली बम धमाके में मारे गए निर्दोष नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
झांसी : शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में रानी महल पर दिल्ली बम धमाके में मारे गए निर्दोष नागरिकों को हम सबने एकत्रित होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी उक्त अवसर पर नि वर्तमान प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा कि ये वक्त राजनीति से हटकर उन शोका कुल परिवारों के साथ खड़े रहने का है जिन्होंने ये बुरा दिन देखा हम सब मृतकों के प्रति अपना शोक व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं और साथ ही सरकार से अपील करते हैं कि आतंकवादियों को ढूंढ कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने का काम करें। शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि हम सभी दिल्ली बम धमाके में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और सरकार से अपील करते हैं कि वो जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को ढूंढ कर उन्हें फांसी देने का काम करें और आतंकवाद के खिलाफ एक सख्त कानून पारित करें। उक्त अवसर पर भरत राय शंभू सेन राजकुमार सेन अशोक कंसोरिया शफीक अहमद मुन्ना शाहनवाज खान पूर्व पार्षद अब्दुल जाबिर शैलेश चतुर्वेदी नीरज सेन पार्वती चौधरी रजनी शाक्य तस्सो बुआ सूरज प्रकाश राय हरिओम श्रीवास शाहिद खान गौरव त्रिपाठी सोहन तिवारी इमरान खान रोबिश खान पवन तिवारी मुकेश धानुक समेत अनेकों कांग्रेस जनरल उपस्थित रहे।


No Previous Comments found.