पंचमी के दिन गोविंद जी महाराज के मंदिर में आयोजित होली मिलन समारोह

झांसी: होली के पावन पर्व की रंग पंचमी के दिन आज गोविंद जी महाराज के मंदिर में फाग धुन के बीच फूलों की बारिश ने वहां मौजूद लोगों को भक्ति की खुशबू और रंगों के अहसास से सरोवर कर दिया।  गहोई जागृति मंच के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह में समाज में भाईचारा और सद्भावना के साथ आपसी मेलजोल की रंग बिरंगी बयार जैसी नजर आई । इस अवसर पर समाजसेवी संदीप सरावगी ने कहा कि जिस तरह भक्ति और खुशी का रंग हमारी जिंदगी को खुशहाल बनाता है हमें भी समाज और देश के लिए अपने अंदर समाय भाईचारे के रंग से  एक दूसरे की जिंदगीयों में खुशियां दे देना चाहिए कार्यक्रम मैं राधा रानी के स्वरूप के साथ संयोजक संदीप सरावगी साकेत गुप्ती ओमप्रकाश विश्वरी नरेश गुप्ता राजू रकसा सुनील चिलवरिया भूपेश करिया अनूप गुप्ता शिवम रावत बसंत गुप्ता संजय तेजा सुशांत मेला विकास नगरिया रोहित सराओगी ऐश्वर्या सराओगी संजय डोंगरे राजकुमार डेंगरी विकास गुप्ता निखिल नगरिया दीपक गुप्ता अजीत जनों ने राधा रानी के भजनों पर झूमते नृत्य किया और चंदन लगाकर फूलों से होली खेली गई कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विजय त्रिपाठी गुरु मिलन गुप्ता अमित बाबा विकास विशाल अमित पांडे रवि अवस्थी सचिन पटवा राकेश अग्रवाल राजू सेन आशु रमाकांत शर्मा शेर सिंह नगरा पुष्पेंद्र शिवम लखेरा प्रदीप नगरिया पार्षद अमित ब्रायन सुदेश श्रीवास्तव लखन राकेश धर्मेंद्र संजय अधिक जन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रोहित जागृति मंच के अध्यक्ष साकेत गुप्ता ने किया अंत में गौरी जागृति मंच के संयोजक संदीप शराबी ने आए हुए सभी समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.