पानी की भीषण समस्या से जूझ रहे हैं मोहल्ले वासी।

झाँसी: जहां एक तरफ प्रदेश सरकार पानी की समस्या को लेकर तरह-तरह की योजनाएं चला रही है और आला अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं कि एक भी इलाके में समस्या उत्पन्न ना हो पाए झांसी  बाहर ओरछा गेट कुरैश नगर कपूर टेकरी ऐसा है कि मोहल्ले वासियों ने हजारों प्रार्थना पत्र धरना प्रदर्शन कई मंत्रियों को शिकायती पत्र देने के बाद भी पानी की समस्या का हल नहीं किया गया हाल यह है कि मात्र एक पानी के टैंकर के सहारे सैकड़ों परिवार पानी के टैंकर का इंतजार घंटों करते हैं तब जाकर मात्र एक टैंकर जल संस्थान द्वारा भेजा जाता है जो ना काफी है पर्याप्त मात्रा में लगभग 5 टैंकर से अधिक चाहिए पढ़ते हैं मात्र एक टैंकर के सहारे मोहल्ले वासी मोहल्ले वासी व ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेश सामाजिक संस्था द्वारा कई पत्र प्रशासन को देने के बाद भी समस्या का हल नहीं किया गया  मोहल्ले वासियों में पानी की आपूर्ति  लिए आक्रोश पनप रहा है करोना जैसी महामारी में पानी की भीषण समस्या को लेकर लोग गंभीर हो रहे हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.