राष्ट्रभक्त संगठन की मुहिम लाई रंग, अब शादी में नहीं चाहिए कोई परमिशन

झाँसी: आज  प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शादियों के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत बैंड बाजे, डीजे आदि समय सीमा के अंदर बजने से ना रोके जाएं ना ही शादी करने के लिए किसी प्रकार की परमिशन की आवश्यकता है। इसके बावजूद भी नगर मजिस्ट्रेट और एसडीएम के पास परमिशन लेने वालों की लाइन लगी हुई है। इस संबंध में राष्ट्रभक्त संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उचित दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है। 

अंचल अड़जरिया ने बताया कि शादियों में एकत्रित होने वाले व्यक्तियों की संख्या अवश्य तय की गई है। परमिशन लेने के लिए थाना, चौकी सीओ ऑफिस, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम ऑफिस पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित हो रही है जिससे कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। इस संबंध में एक ज्ञापन राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा ईमेल के माध्यम से मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी झाँसी को सौंपा गया था, मामले को संज्ञान में लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया शादी के लिए किसी प्रकार की परमिशन की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक संख्या में लोग उपस्थित नहीं होंगे, रात्रि कर्फ्यू का पूर्ण रुप से पालन किया जाना आवश्यक है यदि इन नियमों को नजरअंदाज कर कोई कार्यक्रम किया जाएगा तो जिला प्रशासन उस पर कार्यवाही कर सकता है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.