वैक्सीन लगवाने हेतु घर घर जाकर लोगों को प्रेरित कर रही हैं अधिशासी अधिकारी

वैक्सीन लगवाने हेतु घर घर जाकर लोगों को  प्रेरित कर रही हैं अधिशासी अधिकारी

वैक्सीन से ही है कोरोनावायरस का बचाव - कल्पना शर्मा अधिशासी अधिकारी


बरूआ सागर (झांसी)- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है सरकार ने देशवासियों को कोरोना  संक्रमण से  सुरक्षित रखने के लिए निशुल्क टीका उपलब्ध कराया है यह टीका दो श्रेणीयों में लगाया जा रहा 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग एवम् 45 से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को यह सुविधा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरूआ सागर पर भी उपलब्ध है नगरवासी  कोविड संक्रमण से खुद को व अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए बढ़ चढ़ कर  टीकाकरण में हिस्सा ले रहे है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद बरूआ सागर द्वारा लोगो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित व जागरूक किया जा रहा है।

अधिशाषी अधिकारी कल्पना शर्मा ने बताया कि वे स्वयं पालिका कर्मचारियों के साथ वार्ड में जा कर लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहीं है और कोरोना के टीके के प्रति फैली भ्रांतियों को भी दूर किया जा रहा है।  साथ ही  प्रचार वाहन के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है एवम् वार्ड निगरानी समितियां सक्रियता से  लोगो को प्रतिदिन लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक कर रही है ।उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रिया सिंह से मुलाकात की एवं  टीका कारण अभियान का जायजा भी लिया।

रिपोर्टर विनोद साहू बरुआसागर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.