संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी नेतृत्व में पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

झांसी: आज संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी नेतृत्व में पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस से लगाई न्याय की गुहार अन्नपूर्णा कॉलोनी बड़ा गांव गेट बहार झांसी  निवासी आलोक सरवरिया पुत्र हर सेवक सरवरिया जिसकी उम्र 15 वर्ष 27 तारीख को सुबह दुकान पर जाने की बात कहते हुए घर से निकला और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला इसकी शिकायत पीड़ितों ने संबंधित चौकी प्रभारी को अवगत कराया इसके उपरांत थाना कोतवाली को प्रार्थना पत्र देकर अनहोनी ना हो जाने के डर से संदीप सरावगी के नेतृत्व में शिकायत दर्ज कराई थाना कोतवाली में गुमशुदगी की धारा 363 के अंतर्गत के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष संदीप सरावगी नेतृत्व में उक्त लड़के की मां के आंसू पूछते हुए आश्वासन दिलाया कि आपका पुत्र सही सलामत आपके पास पहुंचेगा तदोपरांत कोतवाली पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस पर सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और आपका पुत्र सही सलामत आपके पास होगा। संघर्ष सेवा समिति क्षेत्र के हर समस्या के साथ खड़ी दिख रही है हर मुसीबत में क्षेत्रवासियों के साथ और कोई भी समस्या हो उसके निदान के लिए 24 घंटे तत्पर है संदीप सरावगी ने कहा की हमारे द्वारा जो भी क्षेत्र का भला हो सके उसके लिए मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा समाज सेवा मेरी नस नस में है और समाज के हित में रात हो या दिन आवाम के साथ सुख दुख में साथ रहूंगा।आश्वासन के बाद कोतवाली क्षेत्र की पुलिस आई हरकत में  चिन्हित स्थानों के लिए ढूंढने के निर्देश दिए गए।

 इस मौके पर पीड़ित परिवार के साथ क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष व रिश्तेदार एवं संघर्ष सेवा समिति के पदाधिकारी संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष संदीप सरावगी(वरिष्ठ समाजसेवी), साकेत गुप्ता, फिरोज खान, लखन गौतम,राजू सेन,राकेश अहिरवार,विशाल पिपरैया, विकास पिपरैया,इंदर गौतम,धर्मेंद्र चौधरी,राकेश गुप्ता, बसंत गुप्ता, सुशांत गेडा, रामकुमार ज्ञानी,महेश साहू,सत्तार बाबा,चंद्रमोहन तिवारी,विश्वनाथ मिश्रा,रामसेवक,मयंक

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.