Jhansi : मृत्युभोज के स्थान पर श्रद्धांजलि सभा एवं वृक्षारोपण

झांसी : आज  बुंदेलखंड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति के अनुरोध पर  कुंवर राज पटेल व डॉ वी के निरंजन द्वारा अपने पूजनीय पिता स्वर्गीय श्री मातादीन पटेल जी के निधन पर त्रयोदशी ना कर श्रद्धांजलि सभा एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया । अपने पैतृक गांव धवारी, टहरौली में आयोजित की श्रद्धांजलि सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन "आदित्य" एमएलसी झांसी,जालौन, ललितपुर श्रीमती रमा निरंजन, केंद्रीय अध्यक्ष शिव शंकर पटेल,  प्रिंस कटियार जिला कोषाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,   संतोष पटेल मंडल अध्यक्ष अपना दल, जयप्रकाश पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष अपना दल, पप्पू सेठ पूर्व विधायक मऊरानीपुर, सुदेश गौर पूर्व जिलाध्यक्ष सपा झांसी,  संजीव निरंजन जिला पंचायत सदस्य (मारकुआं क्षेत्र)  जितेंद्र पटेल (भसनेह क्षेत्र) आनंद पटेल बाबूजी जिला पंचायत सदस्य,  रामगोपाल निरंजन  प्रबंधक - विलेज बालिका महाविद्यालय राजगढ़,  रतीराम पटेल केंद्रीय अध्यक्ष कुप्रथा एवं नशा उन्मूलन समिति,   केन्द्रीय सह महामंत्री विक्रम पटेल, युवा पटेल वाहिनी के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल मडवा, संगठन मंत्री राघवेंद्र सिंह निरंजन, केन्द्रीय सहकोषाध्यक्ष  अरुण सचान,  ऑडिटर व पटेल सेवा संस्थान के महामंत्री कुंवर वीरेंद्र निरंजन, पूरन लाल आचार्य ,मुकेश पटेल भूत प्रधान मडवा,  पुष्पेंद्र पटेल प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा,  राम जी रामायणी बुंदेलखंड अध्यक्ष मानव अधिकार मंच, गुलाब पटेल जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा, पटेल युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष  विजय पटेल बगरौनी, समिति एवं क्षेत्र के सम्मानीय लोगों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि पुष्प भेंट किए l

इस अवसर पर श्रद्धेय पूज्य स्वर्गीय श्री मातादीन पटेल जी के सुपुत्रो कुंवर राज पटेल व डॉ वी के निरंजन ने पूजनीय पिता जी की स्मृति में वृक्षारोपण किया l  समिति के निवेदन को स्वीकार कर डॉ वी के निरंजन उनके रिश्तेदारों व ग्राम वासियों ने कुप्रथा को बंद करने का समर्थन देकर जो उत्साहवर्धन किया l श्रद्धांजलि सभा का  संचालन जिला महामंत्री विनोद पटेल एवं  जिलाध्यक्ष अवधेश निरंजन ने आभार प्रकट करते हुए अनुरोध किया कि आप सभी का इसी तरह मार्गदर्शन एवं समर्थन समिति को मिलता रहेगा । अंत में सभी सम्मानीय आगंतुकों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार कुंवर राज पटेल व डॉ वी के निरंजन ने व्यक्त किया।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.