राजकीय महिला महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग एवं वॉल पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन

झांसी। आज अमृत महोत्सव के क्रम में राजकीय महिला महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग एवं वॉल पेंटिंग की प्रतियोगिता का आयोजन जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ वेद प्रकाश कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बी बी त्रिपाठी और मंच संचालन कर रही डॉ अनुभव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर जिला क्षय रोग अधिकारी प्राचार्य महिला महाविद्यालय एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला छय रोग नियंत्रण केंद्र झांसी द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डॉ अनुभव श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम समन्वयक रुपेश नामदेव जी को मंच पर आमंत्रित किया रुपेश नामदेव जी ने टीवी रोग के बारे में छात्राओं को संपूर्ण जानकारी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ वेद प्रकाश जी ने टीवी की नई जांच एवं उपचार की व्यवस्था एवं निक्षय पोषण योजना के बारे में छात्राओं को अवगत कराया।

कार्यक्रम के अंत में  राजकीय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य ने मुख्य अतिथि जी का आभार व्यक्त किया सभी उपस्थित शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और छात्राओं को और कार्यक्रम के क्रम में विजय छात्राओं को जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.