सीपरी सब्ज़ी मंडी बनी रहेगी वहाँ मॉल नहीं बनेगा, धरना समाप्त

झांसी:  आज एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव नावेद खान एवं कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया के नेतृत्व में सीपरी सब्जी मंडी के व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन मार्च सीपरी सब्ज़ी मंडी से निकाला जो चित्रा चौराहा होते हुए विकास भवन पहुंचा जहां पर एक प्रतिनिधिमंडल NSUI के राष्ट्रीय सचिव नावेद खान और राहुल रिछारिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन देते हुए कहा कि नगर निगम मॉल के लिए कोई और जगह चिन्हित कर रहा है और सब्ज़ी मंडी में माल नहीं बनेगा और मंडी अपनी जगह बनी रहेगी सभी मंडी के व्यापारियों को संबोधित करते हुए नावेद खान ने कहा कि हम पिछले डेढ़ महीने से इस लड़ाई को लड़ रहे थे और आज प्रशासन को हमारी मांगे मानना ही पड़ी प्रदेश महासचिव राहुल रिछारिया ने इसे संघर्ष और एकता की जीत बताया और आगे भी समर्थन का आश्वासन दिया। इस मौके पर सीपरी सब्जी मंडी समिति के अध्यक्ष भूरे , रसूल राइन, खेम चंद्र कुशवाहा ,जावेद राइन,सरनाम सिंह , मोहम्मद अख्तर राइन ताहिर खान प्रेम बँधारी ,बाबू लाल कुशवाहा पार्वती कुशवाहा एवं सेकरों मंडी व्यापारी मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.