निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्धघाटन

 झाँसी : अक्षय जन सेवा समिति  द्वारा निःशुल्क सिलाई,कढ़ाई , ब्यूटीपार्लर, शिक्षा केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि धर्मेंद्र भदौरिया व नरेंद्र गोस्वामी के मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर माँ सरस्वती के  चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर सुभारम्भ किया समिति की अध्यक्ष सविता पचौरी ने कहा कि देश के विकास में पुरुष के साथ ही महिलाओं की भी बराबर की हिस्सेदारी है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं अगर स्वावलंबी बनीं तो वे न केवल अपने परिवार की आर्थिक उन्नति का आधार बन जाएंगी, बल्कि उनके भीतर स्वाभिमान भी पैदा होगा। सिलाई, कड़ाई, मेहंदी, ब्यूटीपार्लर  एक ऐसा हुनर है, जिससे महिला घरेलु कामकाज के दौरान बचने वाले थोड़े से समय का सदुपयोग कर अपने और अपने परिवार का भविष्य बेहतर बना सकती हैं।

इसके बाद उन्हें स्वरोजगार की तरफ ध्यान देना चाहिए। कहा कि महिलाएं जब तक पुरुषों के बराबर प्रयास नहीं करेंगी, तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता है. सरकार की परियोजनाओं  के माध्यम से प्रत्येक महिला को अपना स्वरोजगार शुरू करने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। महिलाये अपना स्वरोजगार की शुरुआत करे जिससे दूसरी अनेको महिलाओ को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो। 

इस अवसर पर जय श्री गुप्ता, अरुण पचौरी, ज्योति अग्रवाल, सीमा शर्मा, प्रीति रायकवार, आशा यादव, नितिन, अनीता, साधना गोस्वामी, सीमा शर्मा, विवेक गोस्वामी, एस एम भदोरिया ,अनिल जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.