किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

झांसी: आज उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज जनपद झांसी की तहसील मऊरानीपुर प्रांगण में प्रदर्शन करते हुए किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर ये ज्ञापन जिला अधिकारी झांसी आंध्रा वामसी को दिया गया ज्ञापन में जिला अधिकारी झांसी आंध्र वामसी को अवगत कराते हुए कहा एवं वार्ता की जनपद झांसी के ग्रामीण अंचलों को जोड़ने वाले लिंक रोड जो मेन रोड को जोड़ते हैं उनकी हालत बद से बदतर हो चुकी है लिंक रोड  बड़े-बड़े गड्ढों तब्दील हो चुके हैं उनको तत्काल मरम्मत कराया जाए गड्ढा मुक्त रोड किया जाए।

दूसरी किसानों की विकराल समस्या इस वर्ष खरीफ की फसल संपूर्ण रूप से नष्ट हो गई है आपसे मांग की जाती है कि किसानों के खेतों का प्लाट का प्लाट सर्वे कराकर 15 दिनों के अंदर किसानों को मुआवजा दिया जाए। जिससे किसान रवि की फसल की बुवाई कर सकें किसानों को बीमा क्लेम तत्काल दिलाया जाए एवं ग्रामीण अंचलों शहरों मैं विद्युत की अघोषित कटौती को तत्काल बंद कराया जाए ।और रबी फसल का सीजन आ गया है नहरों की साफ सफाई कराई जाए अविलंब पानी की व्यवस्था कराई जाए जिससे किसान अभिलंब अपनी रवि की फसल के लिए खेतों का पलेवा एवं बुवाई कर सकें उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार ने जिला अधिकारी झांसी को किसानों की समस्याओं को अवगत कराते हुए कहा किसान परेशान है क्योंकि असमय बारिश होने से इस वर्ष की खरीफ की फसल नष्ट होने से किसानों की लागत नहीं निकली रवि की फसल बुवाई के लिए किसानों के पास धन ना होने से बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए तत्काल किसानों को बर्बाद फसलों का मुआवजा दिया जाए किसानों की समस्याओं का निराकरण कराया जाए जिससे किसान समय पर अपनी रवि की फसल की की बुवाई कर सके। किसानों की समस्याओं का निराकरण समय पर नहीं होता है तो किसान का अंग्रेज बरहद आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी मौके पर किसान नेता शेखर राज बरौलिया प्यारेलाल बेधड़क हरीश चंद्र मिश्रा रामाधार निशा नंदराम सिंह खंगार बैजनाथ पांचाल बिहारी सिंह तोमर अच्छेलाल शंकर लाल कुशवाहा हरिशचंद्र मिश्रा बृजलाल वर्मा अल्लाह रखा अच्छेलाल भजन सिंह आदि किसान उपस्थित रहे ।


 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.