हर महिला स्वावलंबी बनें और स्वरोजगार से जुड़ें :- मनीष तिवारी

  झाँसी : आज अक्षय जन सेवा समिति कि  सिलाई कड़ाई केंद्र पर मुख्य अतिथि मनीष तिवारी के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्ष सविता पचौरी  की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई .बैठक का संचालन मनोज पाठक ने किया. जिसमे सर्प्रथम मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र के  सम्मुख पुष्प अर्पित कर दीप जलाया. उसके उपरांत समिति की सर्वसम्मति से मनीष तिवारी को समिति का संरक्षक बनाया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि मनीष तिवारी ने समिति के द्वारा चलाये जा रहे सिलाई कड़ाई केंद्र में जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु चार सिलाई मशीन भेंट करने का अस्वासन दिया.अतिथि मनीष तिवारी ने कहा कि आज की जरूरत है कि हर महिला स्वावलंबी बनें और स्वरोजगार से जुड़ें। उन्होंने कहा कि अगर आप में हुनर है तो आप पुरूष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर परिवार की आर्थिक रूप से मदद कर सकते है।मशीन का अस्वासन मिलने पर   महिलाओं ने खुशी जाहिर की। संस्था की अध्यक्ष सविता पचौरी ने कहा प्रशिक्षण केंद्र का उद्देश्य  स्थानीय महिलाओं को प्रशिक्षण देना है। महिलाओं के लिए प्रशिक्षण संस्थान के लिए प्रदान की गई यह मदद महिलाओं के सिलाई कौशल को विकसित करने और उनके लिए रोजगार के अवसर खोलने में मदद करेगी, जिससे आने वाले समय में महिलाएं सिलाई करके कमाई कर सकें। इससे उन्हें अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण करने में मदद मिलेगी, साथ ही अन्य महिलाओं को भी इसका प्रशिक्षण देंगी, जिससे उन्हें भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर संजीव शर्मा, अबधेश जैन, नीलू कोशल, डंगोर मोहनसिंह, इजी.मयंक श्रीवास्तव,ज्योति अग्रवाल ,रानी  अनिल कुमार विश्कर्मा, योगेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे.आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया।

रिपोर्टर :

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.