महाविद्यालय में मनाया गया संस्थापक का जन्मदिन।

 झांसी : गुरसराय में डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय गुरसराय के समस्त स्टाफ ने महाविद्यालय के संस्थापक दीप नारायण सिंह यादव का जन्मदिन महिला सुरक्षा एवं सम्मान दिवस के रूप में उत्साह पूर्वक मनाया lप्रातः संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया एवं ब्रद्धाश्रम जाकर फल ओर मिष्ठान वितरित किये इसमें महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक यादव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेl इस अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में आम एवं पाखरं के वृक्षों का रोपण किया गया।

मुख्य अतिथि प्रोफेसर अशोक यादव ने संस्थापक के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर एवं 53 दीप प्रज्वलित कर दीप नारायण सिंह के 53 में जन्मदिन पर  शुभकामनाएं  दीl मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन  कहा कि दीप नारायण सिंह छात्र-छात्राओं की शिक्षा के प्रति बहुत ही संवेदनशील रहते हैं lउनका प्रयास रहता है कि गरीब मजदूर के बेटे बेटियां भी उच्च शिक्षा ग्रहण कर योग्य नागरिक बने और देश सेवा समाज सेवा में अग्रणी कार्य करें lआज छात्राओं को महाविद्यालय आने जाने के लिए दीप नारायण सिंह के द्वारा एक नई बस महाविद्यालय को प्रदान की गईl

महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर अखिलेश पिपरैया ने मुख्य अतिथि एवं आगंतुकों का स्वागत किया एवं श्री राम राजा सरकार सुंदरकांड समिति के सदस्य भानु प्रताप ,संजय यादव ,पुरुषोत्तम राठौर, सुरेश निरंजन, प्रमोद गोस्वामी ,देवेंद्र यादव ,मानवेंद्र यादव ,सौरभ द्विवेदी ,राहुल चौरसिया, अश्वनी पस्तोर ,महावीर शरण , चंद्रभान, ऋषभ चौरसिया, नीरज पंडा ,का  साल एवं श्रीफल देकर  सम्मान किया lइस अवसर पर डॉ धीरज दीक्षित, राम राजपूत ,नीलेश यादव ,राम प्रकाश निरंजन ,पूनम यादव, श्वेता अवस्थी ,प्रीति अर्जरिया, सावित्री शर्मा ,पूजा सोनी ,राम लला यादव ,दीपक यादव ,गुलाब राय शर्मा ,हरगोविंद ,चंद्रपाल यादव ,संतोष कुमार ,लाली ,छाया सुनीता उपस्थित रहेl

 

 रिपोर्टर : आशुतोष गोस्वामी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.