मां महाकाली के चरणों में रात भर देंगे अपने सुंदर भजनों की प्रस्तुति

झांसी :  विश्व प्रसिद्ध भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा बुधवार, 30 नवंबर को श्री श्री 1008 महाकाली विद्यापीठ के पावन प्रांगण में आयोजित भजन संध्या  (रात्रि जागरण) में लाइव प्रस्तुति देंगे। 

यह जानकारी बाहर लक्ष्मी गेट स्थित मां काली मंदिर के मुख्य पुजारी पं अजय त्रिवेदी (गुरुजी) ने दी। मंगलवार को मंदिर प्रांगण में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते उन्होंने बताया कि भव्य कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंदिर के व्यवस्थापक अरुण त्रिवेदी ने बताया कि इस अवसर पर मां काली का मनमोहक श्रृंगार, भव्य आरती और माता को महा प्रसाद भी लगाए जाएंगे तो वहीं सुंदर झांकियां कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र होंगी। पूरे मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर सागर गेट पर कुलदीप स्कूल, लगन वाटिका एवं घास मंडी के पास ही सभी वाहनों की पार्किंग होगी।

उक्त कार्यक्रम में लगभग 10 हजार भक्त मां के चरणों में अपनी अर्जी लगाएंगे। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि झांसी ललितपुर के सासंद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा, बबीना विधायक राजीव सिंह पारिछा, महापौर रामतीर्थ सिंगल, शशिकांत त्रिपाठी सीनियर डीसीएम झांसी,समस्त झांसी महानगर के गड़मान्य प्रबुद्ध ब्यापारी वर्ग एवं समस्त झांसी जिलाप्रशाशनिक  आधिकारी इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।  इस दौरान पियूष रावत, कुशाग्र त्रिवेदी,तन्मय त्रिवेदी , सोनू पंडा, गुड्डा अग्रवाल, सुमित बाबा,अंकुर बट्टा, ,तेजपाल मंगतानी ,सोनू पंडा पिंटू, अजय साहू ,आशीष ,जीतू वर्मा, पंकज साहू  ,अंकित दुबे, सौरभ दुबे, पंकज पटेरिया, विवेक दुबे, अनूप गर्ग, प्रिंस अग्रवाल, वरुण कोहली, संजीव गुप्ता, पप्पू गुप्ता, गौरव महाराज, ऋषभ साहु, निहाल साहु, अमित रावत (गोलू महाराज), कुणाल साहु, भूपेंद्र रायकवार आदि उपस्थित रहे। 

लखबीर सिंह लक्खा एक प्रसिद्ध भारतीय भक्ति गायक हैं, जिन्होंने “अरे द्वारपालो कन्हैया से कह दो” जैसे कई भजन गाए हैं। लखबीर सिंह के गायन के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह एक हरफनमौला गायक हैं। जब वह अपने पंजाबी लहजे में देवी गीत गाते हैं, तो उसमें एक नयापन होता है। उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए जाना जाता है और उन्होंने दुर्गा माता, श्याम भजन और हनुमान भजनों के कई भजन गाए। अपनी कम। उम्र से अपना करियर बनाने का फैसला किया। लखबीर एक बहुत ही प्रतिभाशाली गायक हैं जो अपने करियर में सकारात्मक और नकारात्मक किरदारों की भूमिका निभा सकते हैं।

लखबीर लक्खा का जन्म 25 अगस्त 1950 को पंजाब में हुआ था। लखबीर सिंह एक विशेष तरीके से भजन गाने के लिए प्रसिद्ध हैं। उनकी “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी” या “हे द्वारपाल कन्हैया से कहदो ” या “श्याम हैप्पी बर्थडे आपको” या “राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना” ये सभी भजन पहले ही बहुत सारे रिकॉर्ड्स बना चुके हैं। जब वे YouTube पर आये थे तब इनके भजनो ने सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। जबकि ये भजन ऑडियो के युग में सुपर-डुपर हिट बन गए थे। निश्चित रूप से इनके भजनो को सुनने के बाद हर कोई खुश हो जाता है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.