झांसी पुलिस ने शातिर चोर को चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार
झांसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र सिंह के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दिनांक 26.10.2024 को शिव परिवार चौकी क्षेत्र उन्नाव गेट कालोनी थाना कोतवाली जनपद झाँसी में घटित चोरी / गृहभेदन की घटना में प्रकाश में आये अभियुक्त आसिफ उर्फ अक्का पुत्र रहीश निवासी अली गोल खिडकी बाहर थाना कोतवाली झाँसी उम्र करीब 22 को मुखबिर की सूचना के आधार पर उप निरीक्षक शिवशंकर प्रताप तिवारी चौकी प्रभारी उन्नाव गेट थाना कोतवाली नगर झाँसी मय हमराही के द्वारा चोरी/गृहभेदन की घटना में चोरी गये माल सहित आज दिनांक 30.10.2024 को नगरिया कुँआ तिराहे के पहले बनी निर्माणाधीन दुकानों के पीछे चौकी क्षेत्र उन्नाव गेट से समय करीब 09.40 बजे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा बताया गया कि दिनांक 26.10.2024 को हरिहर सिह यादव पुत्र प्रभुदयाल यादव निवासी शिव परिवार कालौनी थाना कोतवाली जनपद झाँसी द्वारा उनके घर में चोरी होने के संबंध में दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-345/24 धारा 305ए/317 (2) बीएनएस बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 30.10.2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए चोरी किया हुआ पूरा माल बरामद किया गया।
बरामदगी का विवरण- अभियुक्त आसिफ उर्फ अक्का उपरोक्त के कब्जे से एक पन्नी में रखे पीली धातु के 01 जोड़ी कड़े जिनमें तीन-तीन लाल फूल की आकृति बनी हुयी है,1 मंगलसूत्र पीली धातु का जिसपर काली मोती से गुहा हुआ है व एक छोटा मंगलसूत्र पीली धातु जिस पर काले मोती से गुहा है, एक पीली धातु की चैन जिसमें पीली धातु का पैण्डिल लगा हुआ है, लटकन कान के एक जोडी पीली धातु, एक अदद अंगूठी लेडीज पीली धातु, एक अदद अंगूठी बच्चे की पीली धातु, नाक की बाली एक पीली धातु, पायल एक जोडी सफेद धातु, बिछिया एक जोडी सफेद धातु बरामद हुये।
गिरफ्तारश्दा अभियुक्त का नाम व पता-
1. आसिफ उर्फ अक्का पुत्र रहीश निवासी अली गोल खिडकी बाहर थाना कोतवाली झाँसी उम्र करीब 22 वर्ष।
✓ दिनांक 30.10.2024 समय 09.40 बजे नगरिया कुँआ तिराहे के पहले बनी निर्माणाधीन दुकानो के पीछे चौकी क्षेत्र उन्नाव गेट थाना कोतवाली जनपद झाँसी से गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-उ०नि० शिव शंकर प्रताप तिवारी,हे0का0अमित कुमार एवं का0 सुमित कुमार शामिल रहे।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.