रंग गुलाल और पिचकारी पाकर खिले गरीब बच्चों के चेहरे,प्रयास सभी के लिए और प्रथा एक नई सोच के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों को बांटी मिठाई

झांसी: प्रयास सभी के लिए और प्रथा एक नई सोच संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा के निर्देशन में एवं अध्यक्ष बैदेही शरण सरावगी और रूचि निवेदिता जतारिया की संयुक्त अध्यक्षता में होली के पवित्र त्योहार की पूर्व संध्या पर सभी साथियों के साथ मिलकर सखीपुरा बस्तियों में जरुरतमंदो और निर्धन लोगों के बीच जाकर होली की पूर्व संध्या पर उनको गुलाल रंगों के बाक्स पिचकारी कैप और त्योहार के पकवान गुजिया पपड़ियाँ आदि बच्चों एवं महिलाओं को भेंट कर त्योहार पर खुशियां देने का एक अनूठा प्रयास किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने कहा होली यह हमारे सनातनी त्योहारों का महत्वपूर्ण उत्सव है यह ना केवल रंगों और उल्लास का पर्व है, बल्कि सामाजिक समरसता, प्रेम, भाईचारे और बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है साथ में बताया कि उनका संगठन प्रयास:सभी के लिए सदैव से मानवीय संवेदनाओं के विभिन्न सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के कमजोर असहाय वर्गों में सेवा सहायता देकर अपनी महती भूमिका निभाता चला आ रहा है आज उसी कड़ी में संस्था सखीपुरा बस्ती में गरीब बच्चों और महिलाओं के बीच त्योहार की खुशियों को पंख देने के लिए रंग गुलाल पिचकारी गुजिया पपड़ियाँ आदि सामग्री बांटने आई है।
कार्यक्रम का संयोजन देवेश मिश्रा ने किया।
उपरोक्त आयोजन पर प्रमुख रूप से रामकुमार लोहिया, बी पी नायक, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, अशोक अग्रवाल पी एन बी, इंजीनियर के डी गुप्ता, सी बी राय तरूण, एच एन शर्मा, मुन्ना लाल मिश्रा,डॉ कल्पना पाण्डेय तृप्ति नागपाल,शिखा भार्गव,सौरभ जतारिया,पिंकी झा,रश्मि पटेरिया, पूजा कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
अंत में सभी का आभार महामंत्री रामबाबू शर्मा ने व्यक्त किया ।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.