वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर किलाबंदी कर चलाया गया टिकट जांच अभियान

झांसी। मंडल रेल प्रबंधक झाँसी  दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अमन वर्मा के निर्देशन में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु आज वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करते हुए, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ की गई । आज के अभियान में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से बांदा जाने वाली मेमू ट्रेन में सवार होने जा रहे यात्रियों की टिकट जांच कराई गयी तथा बिना टिकट यात्रियों को मोबाइल UTS सिस्टम के माध्यम से त्वरित रूप से ON SPOT टिकट उपलब्ध कराये गए I   इस प्रकार जांच के दौरान कुल 246 बिना टिकट यात्रियों से रु. 12220/- जुर्माना रेल राजस्व के रूप में वसूल किया गया । सहायक वाणिज्य प्रबंधक  पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाये गए इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक मनोहर लाल मीना, अरुण सचान, साकेत यादव, पी एन सोनी, प्रिया सक्सेना, वंदना मिश्र, नाजिया, संजय दीक्षित,एच एस चौहान, मनोज तिवारी, एस के बिलगैयाँ , रमाकांत यादव द्वारा अहम् योगदान प्रदान किया गया । 
 
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि इस प्रकार के जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे ।
 अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में धुम्रपान एवं गंदगी न फैलाए ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.