सांसद अनुराग शर्मा जी की रेल मंत्री से महत्वपूर्ण भेंट

नई दिल्ली, संसद भवन — झांसी–ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा  ने आज संसद भवन में  रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव  से शिष्टाचार भेंट कर झांसी संसदीय क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं के विस्तार, नई ट्रेनों के संचालन तथा प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में सुधार के विषय में विस्तारपूर्वक चर्चा की। सांसद ने क्षेत्र की जनता की मांगों को प्राथमिकता देते हुए संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।
 
उन्होंने विशेष रूप से जाखलौन स्टेशन पर दादर–अमृतसर एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और साबरमती एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रखी। धौर्रा स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस और महामाना एक्सप्रेस का ठहराव देने का आग्रह किया गया। बबीना स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस और मंगला एक्सप्रेस के ठहराव की आवश्यकता पर जोर दिया गया। बरूआसागर स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस तथा चिरगांव स्टेशन पर ग्वालियर–बरौनी मेल के ठहराव का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया।
 
सांसद ने इस अवसर पर झांसी में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए हसारी रेलवे ओवरब्रिज के शीघ्र निर्माण का भी आग्रह किया और विश्वास व्यक्त किया कि  रेल मंत्री  के सकारात्मक दृष्टिकोण और संवेदनशील नेतृत्व में ये सभी मांगें शीघ्र ही पूर्ण होंगी, जिससे झांसी–ललितपुर संसदीय क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं और सुविधाएं प्राप्त होंगी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.