मिशन शक्ति के तहत मेघावी छात्राओं को किया गया सम्मानित

झांसी : उत्तर-प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5.0 के अन्तर्गत जस्ट राइटस फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान नें जेबीएम इंटर कॉलेज बबीना में छात्राओं के साथ बाल विवाह रोकथाम, बालिका सम्मान एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए जागरूकता सत्र प्रधानाचार्य अरविंद यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झांसी शरद कुमार चौधरी ने कहा कि समाज में शोषित, प्रताड़ित, महिला बच्चों के अधिकारों  के हनन को रोकने के लिए कानून में जगह दी गयी है सभी को जागरूक होने की आवश्यकता हैं, जिससे हम सभी कानून के विभिन्न बिंदुओं को ठीक से समझ सके और उनका जरूरत पडने पर उपयोग भी कर सके। बालिकाओं की सुरक्षा के लिए कहा कि आप सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है आपको डरने की नही सूचना और शिकायत करने की हिम्मत रखनी होगी।      बुन्देलखण्ड सेवा संस्थान के कार्यक्रम समन्वयक अमरदीप वमोनिया ने अभियान के उददेश्यों एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि सोशल प्लेटफार्म पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करे। अगर कोई भी व्यक्ति  आपके साथ छेडखानी या किसी भी प्रकार का शोषण करने का प्रयास कर रहा है तो आप माता-पिता को बताये जिस पर आपको विश्वास हो उनके साथ अपनी बात को रखे शासन द्वारा आपकी सहायता के लिए आपातकालीन निशुल्क नम्बर चलाये जा रहे आप बिना डरे  अपनी समस्या बता सकते हैं, आपकी व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रखी जायेगी। बाल विवाह से पडने बाले दुष्प्रभाव को बताते हुये कहा कि बच्चों का बालपन-बचपन खत्म हो जाता है उनका मानसिक विकास पर घातक प्रभाव पडता है।  बालिकाओं के पढ़ने लिखने की उम्र में उनको इस दलदल में फसा कर जिम्मेदारी का बोझ रख दिया जाता है।
उप निरीक्षक अतुल पांडे ने अभियान के तहत छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों से बचाव, साइबर अपराध से बचाव की जानकारी देते हुए कहा किसी भी बच्चे के साथ छेडखानी, बाल, विवाह, या यौन शोषण जैसा जघन्य अपराध करता है तो तत्काल जानकारी देने के लिए शासन द्वारा  हेल्पलाइन नंबर 112 या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सूचना दें ताकि समय पर हस्तक्षेप करके सुरक्षा प्रदान की जा सके।
कार्यक्रम में मिशन शक्ति के तहत मेधावी छात्रा खुशबू पाल, मुस्कान, पूर्वी साहू, नैंसी पाल, करिश्मा यादव एवं रंजना कुशवाहा को वर्ष 2024-25 में कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त सिंह एवं आभार व्यक्त प्रधानाचार्य अरविन्द यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उप निरीक्षक अतुल पांडे, सुनील त्रिपाठी महिला कांस्टेबल अंजली उपस्थित रही।जागरूकता सत्र में समस्त अध्यापक सहित बड़ी संख्या में छात्राओं ने बाल विवाह रोकने एवं अन्य लोगों को बाल विवाह के विरुद्ध जागरूक करने के लिए शपथ भी ली।
 
रिपोर्टर अंकित साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.