स्नातक चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न
झांसी: आज समाजवादी पार्टी महानगर द्वारा मासिक बैठक का आयोजन महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम की अध्यक्षता में इस बैठक में स्नातक चुनाव को लेकर चर्चा की गई किस तरह से वोटर बनाने हैं इलेक्शन के टाइम पर किस तरह वोटर से वोट डलवाने हैं और किस तरह से वरीयता के हिसाब से वोट डाले जाते हैं यह कार्यकर्ताओं को समझाया गया ।
इसके बाद 2027 के आगामी चुनाव को मध्य नजर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से यह कहा गया की हर बूथ पर BLAएजेंट बनाये जाए
वहीं PDA पंचायत की आगामी रुपरेखा बनाई गई।
इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा अरविंद वशिष्ठ मिर्जा करामात बाग राहुल यादव संजय पाल के के मास्टर अरविंद अहिरवार सीमा श्रीवास्तव मनीष कंसोरिया रिंकी रैकवार सलीम मंसूरी अरविंद अहिरवार अनिकेत चौधरी एडवोकेट प्रकाश यादव नासिर सलमानी आरिफ खान इमरान तलैया अमित यादव आफताब खान दीपक वाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे। संचालन संजीव कुशवाहा विधानसभा अध्यक्ष ने किया आभार विजय झांसी ने व्यक्त किया ।
रिपोर्टर अंकित साहू


No Previous Comments found.