झाँसी पुलिस ने हाई अलर्ट पर चलाया सघन चेकिंग अभियान,स्टेशन से लेकर स्टैंड तक की चेकिंग
झाँसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के नेतृत्व में जनपद में कानून एवं व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, और स्थानीय पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण, बम डिस्पोजल दस्ता, मेटल डिटेक्टर, और डाग स्क्वाड की संयुक्त टीम ने भाग लिया।
चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, और अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग की गई। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अभियान का उद्देश्य जनपद में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखना और अपराध को रोकना है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
रिपोर्टर अंकित साहू


No Previous Comments found.