कई बार शिकायतों के बाद वृद्ध,बेवा ने एक बार फिर लगाई जिलाधिकारी से गुहार
झांसी। दबंग पिता-पुत्रों ने कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर, जबरन खेत जोत लिया, विरोध करने पर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी ।कई बार शिकायत करने के बाद थाने से चलता किए जाने पर पीड़िता ने एक सप्ताह पहले जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की थी। इसके बाद भी कोई सुनवाई न होने पर वृद्ध व विधवा महिला ने एक बार फिर जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।
थाना बबीना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुढ़पुरा निवासी मालती पत्नी स्व० वृक्षराज लोधी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही मंगल पाल व उसके पुत्र मातादीन, सुन्दर मौजा-बुढ़पुरा तहसील जिला झांसी स्थित उसकी आराजी संख्या 369 रकवा 1.6190 कृषि भूमि पर अवैध कब्जा कर उसको दो वर्षों से खेती नहीं करने दे रहे हैं।बताया कि विगत 29 अक्टूबर 2025 को दबगों को अपने खेत जोतने से मना करने पर उसे गालियां देते हुये मारपीट कर आमादा हो गये तथा धमकी दी कि अगर थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे।
पीड़िता ने बताया कि पूर्व में भी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में 06 दिसंबर 2024 ,21 जून 2025 तथा 29 अक्टूबर 2025 को थाना-बबीना में शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर 06 नंबवर 2025 को जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया था जिस पर मौके पर जांच उपरान्त कार्यवाही का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक मौके पर कोई जांच अथवा दबंगो के विरूद्ध कार्यवाही न किये जाने से दबंगो के हौसले बुलन्द हैं और वह अवैध कब्जा कर उसे खेती नहीं करने दे रहे हैं। पीड़िता ने एक बार फिर अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर भूमि कब्जा मुक्त कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।


No Previous Comments found.