झाँसी में सनातन एकता महासमिति द्वारा गौ सेवा व ‘गंगा–नदी बचाओ’ अभियान का शुभारम्भ
झाँसी। सनातन एकता महासमिति (दुर्गा उत्सव महासमिति) — जो किसी भी प्रकार की राजनैतिक संस्था नहीं है — में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि तथा समाजसेवी एक साथ मिलकर जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाते हैं। इसी कड़ी में समिति द्वारा गौ सेवा, गंगा बचाओ तथा नदी बचाओ अभियान की नई मुहिम की शुरुआत की जा रही है।
इस अभियान का शुभारम्भ दिनांक 09 दिसंबर 2025, दिन मंगलवार, दोपहर 01:00 बजे इलाइट चौराहे पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष मा० श्याम बिहारी गुप्त जी द्वारा किया जाएगा।
बैलगाड़ी के माध्यम से गौ सेवा—पुरानी परंपरा का संगम
समिति के पदाधिकारी पारंपरिक बैलगाड़ी चलाकर गौ सेवा का संकल्प ले रहे हैं। इसके साथ ही झाँसी नगर में प्रतिदिन ई-रिक्शा गाड़ियाँ चलाई जाएँगी, जिनके माध्यम से क्षेत्रवासियों से गौ सेवा हेतु सामग्री संग्रह की जाएगी।
सभी सनातनी भाइयों से अपील
समिति के पदाधिकारियों ने निवेदन किया है कि—
सभी सनातनी भाई 2 रोटी, एक कटोरी आटा या चोकर थैले में डालकर ई-रिक्शा / बैलगाड़ी को प्रदान करें।
ध्यान रखें — बना हुआ भोजन न दें।एकत्रित सामग्री सीधे गौशाला पहुँचाई जाएगी।
समिति ने बताया कि यह अभियान समाज में सनातन परंपराओं एवं गौ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से निरंतर चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि / धर्माचार्य इस अवसर पर—नगर धर्माचार्य आचार्य हरीओम पाठक, पुरुषोत्तम स्वामी ,मुकेश अग्रवाल ,जयदीप खरे ,गोकुल दुबे,रवीश त्रिपाठी,पवन गुप्ता ,प्रभात शर्मा,अतुल मिश्रा,अभिषेक साहू,पुरुकेश अमरिया एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।विनोद अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No Previous Comments found.