सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए गए मरीजों की घटनात्मक खबरें

झांसी । 
(1)- मऊरानीपुर । ग्राम कनेरा मध्यप्रदेश निवासी एक 2 वर्षीय मासूम बालक ने धोखे से मच्छर मारने का ऑलआउट पी लेने से हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कृष्णा पुत्र भूपेंद्र उम्र 2 वर्ष निवासी ग्राम कनेरा मध्य प्रदेश को गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। बताया गया कि मच्छर मारने वाली दवा ऑल आउट को धोखे से पीने लेने से हालत बिगड़ गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।
 
(2)- मऊरानीपुर।
अलग अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद एक शख्स को चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अय्यूब पुत्र शेख जमील निवासी ग्राम पचौरा, दीनदयाल पुत्र छन्नू निवासी ग्राम पठा, शिवम पुत्र मुकेश निवासी ग्राम वीरा एवं युवराज पुत्र हरि प्रकाश निवासी ग्राम मडवा को गंभीर रूप से घायल अवस्था में राहगीरों व परिजनों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 प्राथमिक उपचार के बाद शिवम की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.