अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मऊरानीपुर/झांसी : जानकारी के अनुसार पूर्व फौजी सुरेंद्र सिंह के चार बेटों सहित एवं अवकाश पर आए बीएसएफ के उपनिरीक्षक रानाप्रताप सिंह को गोलियों से भून कर तथा तलवार से काट कर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य हत्याकांड को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आक्रोश व्यक्त करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेजे जाने हेतु एक ज्ञापन मऊरानीपुर तहसील में उप जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव को सौंपकर बताया कि अभियुक्तों को संरक्षण देने वाले भाजपा विधायक की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर तथा पुलिस उपाधीक्षक व तत्कालीन थाना अध्यक्ष को संरक्षण देने में बरती गई लापरवाही के आरोप में बर्खास्त कर इन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए। एवं पूरी घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग महामहिम राष्ट्रपति महोदय से की गई है। ज्ञापन में बताया गया कि 29 मार्च को होली के दिन ग्राम मोहम्मदपुर थाना बेनीपट्टी जिला मधुबनी बिहार में रावण सेना, बजरंग दल के अध्यक्ष के नेतृत्व में 30- 40 लोगों ने क्षत्रिय समाज के परिवार पर हमला बोला था। जिसमें सुरेंद्र सिंह फौजी का एक पुत्र मनोज सिंह गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल होकर उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। हत्या के आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप भाजपा विधायक व पुलिस अधिकारियों पर लगा है। क्षत्रिय महासभा के लोगों ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने तथा मृतकों के परिजनों को दो-दो करोड़ रुपये आर्थिक सहायता एवं एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
 ज्ञापन में मोनू भदौरिया, अजय सिंह परिहार, सुदर्शन सिंह राजावत, ज्ञानेंद्र सिंह, सुशील परिहार, अरविंद परिहार, बृजेश पायक सहित आदि क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर हैं।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.