डाॅ० मधुरिमा नायक को राष्ट्रभक्त संगठन द्वारा किया गया सम्मानित

झाँसी । दुबई में आयोजित मिस एंड मिसेज इंटरनेशनल क्वीन प्रतियोगिता में 24 देशों की सुंदरियों ने प्रतिभा किया था जिसमें झांसी की डेंटल सर्जन एवं कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर मधुरिमा नायक सेकंड रनर अप रही साथ ही उन्हें उनकी बेस्ट स्किन के लिए भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। डॉक्टर मधुरिमा नायक की स्वदेश वापसी पर राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया द्वारा उन्हें भगवा वस्त्र पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अंचल अड़जरिया ने कहा झाँसी नगरी आज एक नारी की वजह से ही जानी जाती है रानी लक्ष्मीबाई पूरे विश्व में विख्यात है उन्हीं के नक्शे कदम पर चलती हुई झाँसी की कई महिलाएं अपने अपने क्षेत्र में बढ़-चढ़कर कार्य कर रही हैं यह प्रशंसा का विषय है कि डॉक्टर मधुरमा नायक को वैश्विक स्तर पर सम्मानित किया गया है हम कामना करते हैं आगे भी मधुरमा नायक झाँसी का नाम रोशन करती रहेंगी और क्षेत्रवासियों से यह अपील है कि महिलाओं द्वारा समाज और देश के लिए किए जा रहे योगदान में उनका सहयोग करें और उन्हें यह स्वतंत्रता दें कि वह जिस क्षेत्र में काम करना चाहती हैं वहाँ उन्हें एक मौका अवश्य दिया जाये।
 इस दौरान आर०के० दुबे और कार्तिकेय पचौरी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.