आर्थिक परेशानियों के कारण नहीं रूकने देगें झाँसी की प्रतिभा को

झांसी । विगत कई वर्षों से एडवेंचर के क्षेत्र में कार्य कर रहें हैं।एडवेंचर के क्षे़त्र में सराहनीय कार्य के लिये मो0 फरहान को पूर्व में राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत एवं महामहिम राष्ट्रपति  पुरूस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। मो0 फरहान बचपन से ही माउण्ट पंकरचुला की चढ़ाई का सपना संजोये हुए हैं चूकिं मो0 फरहान पूर्व में कई पर्वतों की सफलता पूर्वक चढ़ाई कर चुके हैं जिनमें ‘‘हाटू पीक’’ हिमाचल प्रदेश, ‘‘केदार काण्ठा’’ चोटी इत्यादि शामिल हैं। मो0 फरहान विगत कई वर्षों से माउण्ट पंकरचुला की चढ़ाई को करने के लिए प्रयासरत हैं पर वित्तीय अभाव के चलते उनका यह सपना वर्तमान में अधूरा ही है। इसी को साकार करने के उद्देश्य से मो0 फरहान ने राहुल रिछारिया अध्यक्ष प्रगति सोशल डेवलेटमेंट सोसाइटी झाँसी से मुलाकात की व अपना प्रयोजन उनके समक्ष रखा और अपने सपने को पूर्ण करने में आ रही वित्तीय बाधा जिसे खर्च करने में उनका परिवार असमर्थ है को दूर करने के सम्बन्ध में अपना प्रार्थना प़त्र दिया। माउण्ट पंकरचुला की चढ़ाई में कुल आ रहा खर्च 55000/रूपये वह्न करने के लिए निवेदन किया।
 
उपर्युक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए मो0 फरहान की मदद हेतु  राहुल रिछारिया   (चेयरमेन एडवेंचर विंग रोटरी क्लब आॅफ झाँसी रानी ) ने अध्यक्षा श्रीमती सजनीता परवार जी ( रोटरी क्लब आॅफ झांसी रानी, झाँसी) एवं  राजीव शर्मा  (सचिव, रोटरी क्लब आॅफ झाँसी रानी)  के संज्ञान में लाते हुए रोटरी क्लव झाँसी रानी बोर्ड द्वारा श्रीमती सजनीता परवार के नेतृव्य में पहल करते हुए  55000/- रूपये की आर्थिक धन राशि मो0 फरहान को  इस उद्देश्य के साथ प्रदान की गई कि धन के अभाव में किसी प्रतिभाशाली की  प्रतिभा देश-दुनिया से नहीं छिपनी चाहिए धनाभाव फरहान जैसे व्यक्तिव्य की बाधा नहीं बन सकते।
 
हम सभी आशा करते हैं कि इनकी सफलता तथा उपलब्घि झाँसी एवं देश के नाम को और अधिक रोशन करेगी।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.