विवेक निरंजन टीचर्स प्रीमियर लीग का आयोजन

झाँसी। विवेक विवेक फ्रेंड्स वॉलीबाल अकैडमी एवं विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा विवेक निरंजन टीचर्स प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है ।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन, टीपीएल चेयरमैन नारायण सिंह राजपूत एवं मनोज यादव ने बताया कि दिनांक 10 अक्टूबर को टीपीएल का उद्घाटन बुंदेलखंड  महाविद्यालय झांसी में 11 बजे होगा, जिसमें प्रतिदिन तीन मैच 8:30 बजे ,11बजे ,1:30 से होंगे। जिसका उद्घाटन मैच मोठ और बंगरा के मध्य होगा ।
यह टीपीएल स्वर्गीय विवेक निरंजन की स्मृति में जो कि स्वयं जूनियर हाई स्कूल नौटा( बंगरा) में टीचर थे लेकिन काल की गति ने उन्हें 15 सितंबर 2013 को अपने आगोश में समेट लिया , उनकी याद में उनके मित्रों ने निर्णय लिया कि बेसिक शिक्षा के ब्लॉक की टीम द्वारा उस में प्रतिभाग किया जाएगा 
जिसमें मोठ ब्लॉक ,बंगरा, बामोर ,मऊरानीपुर ,गुरसराय एवं ललितपुर की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं ,और यह टीपीएल केवल अवकाश के दिनों में खेला जाएगा ताकि विद्यालय के पठन-पाठन में कोई समस्या उत्पन्न ना हो । 
उक्त टीपीएल 7 दिनों तक चलेगा जो कि 10 अक्टूबर 14, 15, 19, 20 ,31 अक्टूबर एवं 7 नवंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा । 
टीपीएल के मुख्य अतिथि  पवन गौतम ,जिला पंचायत अध्यक्ष ,कार्यक्रम अध्यक्ष  आशीष उपाध्याय, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा विशिष्ट अतिथि  राजकानतेश वर्मा ब्लॉक प्रमुख चिरगाँव , मधुकर निरंजन रहेंगे ।
 विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं व्यक्तित्व पुरस्कार दिए जाएंगे ।
पत्रकार वार्ता में सभी टीमों के कप्तान  मोठ डॉक्टर देवेंद्र यादव , बंगरा अजय वर्मा 'मऊरानीपुर प्रभात यादव , बामोर कुलदीप यादव , गुरसराय शैलेंद्र यादव , ललितपुर उदय यादव ,  विवेक एकेडमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन, मनोज शर्मा , महेंद्र यादव , विपिन व्यास , राजू यादव, ध्रुव पुरोहित राकेश साहू  संतोष भार्गव ,सौरभ निरंजन ,बृजेंद्र यादव ,रामनरेश पटेल,राजीव दीक्षित,रामू निरंजन श्री राजेंद्र बर्मा ,आदि लोग उपस्थित रहे।
   बैठक का संचालन एकेडमी के सचिव राजेश पटेल ने एवं आभार श्री मधुकर निरंजन ने व्यक्त किया ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.