विवेक निरंजन टीचर्स प्रीमीयर क्रिकेट लीग " के दूसरे दिन का पहला मैच 14 अक्टूबर को बुंदेलखंड महाविद्यालय में हुआ

झांसी । स्व विवेक निरंजन स्मृति में विवेक फ्रेंड्स वालीबॉल अकैडमी एवं विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन  के संयुक्त तत्वाधान में  "विवेक निरंजन टीचर्स प्रीमीयर क्रिकेट लीग " के दूसरे दिन का पहला मैच 14 अक्टूबर को  बुंदेलखंड महाविद्यालय झांसी में हुआ । 
आज के मुख्य अतिथि मुकेश मिश्रा, भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष, कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग एवं व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष  संजय पटवारी, विशिष्ट अतिथि  सुनील नैनवानी, उपसभापति नगर निगम झांसी ,,ओम बिहारी भार्गव बुंदेलखंड प्रांत  युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा अंकुर दिक्षित रहे।
 टूर्नामेंट के पहले मैच के ललितपुर चैंपियन और बंगरा ब्लास्टर के मध्य हुआ ,ललितपुर चैम्पियन ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 5 विकेट पर 116 रन बनाए, इसके जवाब में बंगरा ब्लास्टर ने 9 विकेट पर कुल 92 रन बनाए और मैच गंवा दिया।मैच के मैच अतिथि शैलेन्द्र शिवहरे, रेलवे कांट्रेक्टर  लखन कुशवाहा पार्षद डॉ बीके निरंजन  रहे।
 दूसरा मैच मऊ अवेंजर्स एवं गुरसराय फाइटर्स के मध्य हुआ जिस में गुरसराय फाइटर्स  ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 15 ओवर  में 148 रन बताएं , लक्ष्य का पीछा करते हुए मऊ रेंजर्स ने सात विकेट पर केवल 130 रन बना पाए , और गुरसराय फाइटर्स ने 18 रन से विजय  हासिल की । 
तीसरा मैच मोठ इंडियन और बामोर ब्लैक पैंथर्स के मध्य हुआ बामौर की ओर से 15 ओवर में चार विकेट पर 228 रन बनाए जिसमें केतन कुशवाहा ने 33बाल में100 रन एवं  गुलाब ने 60 रन ,नॉट आउट रहे,लक्ष्य का पीछा करते हुए मोठ इंडियंस ने 10 विकेट पर 99 रन बनाए और बमौर ब्लैक पैंथर्स ने 128 रन से मैच अपने नाम किया।
इस मैच के मैचअतिथि संजीव बुधौलिया पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा बृजेंद्र यादव रहे ।
अतिथियों का स्वागत नारायण राजपूत ,राजेंद्र वर्मा ,मनोज यादव विपिन व्यास ,अनीस मुहम्मद, संजय मिश्रा ,राजेश पटेल ने किया ।  
 
अगले लीग मैच 15 अक्टूबर को बुंदेलखंड महाविद्यालय के मैदान में खेले जायँगे।
टूर्नामेंट में अंपायर की भूमिका में  राहुल  कुशवाहा और विजेंद्र ने अदा की ।
    कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के सचिव  रामकिशन निरंजन  ने विवेक एकेडमी के अध्यक्ष श्री नारायण राजपूत ने आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.