ग्राम भटपुरा में विशाल किसान पंचायत का आयोजन

झांसी। आज उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव नारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में आज जनपद झांसी के ग्राम भटपुरा में विशाल किसान पंचायत का आयोजन करके ज्वलंत समस्याओं को लेकर किसान पंचायत में जमकर गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में बर्बाद फसलों का मुआवजा गौशाला नहरों की साफ-सफाई बीमा क्लेम गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद हमेशा ताला पड़ा रहता है कोई भी डॉक्टर नर्स वहां नहीं पहुंचता आदि समस्याओं को लेकर किसानों ने मोर्चा खोला आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में किसानों ने बताया गांव में गौशाला नहीं है गौशाला बनवाई है गांव में अस्पताल तो बना है लेकिन अस्पताल में ना कोई नर्स मिलता है ना कोई डॉक्टर मिलता है ना चपरासी मिलता है हमेशा ताला पड़ा रहता है डॉक्टर नर्स की व्यवस्था कराई जाए किसानों ने मांग की बर्बाद फसलों का मुआवजा तत्काल सरकार दे जिससे हम अगली फसल की तैयारी कर सकें पंचायत में किसानों ने मांग की नहरों की साफ-सफाई की व्यवस्था तत्काल की जाए जिससे किसानों को पलेवा में पानी की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े किसानों ने कहा विद्युत विभाग द्वारा बिजली की अघोषित कटौती बंद की जाए खैराती खान ने कहा नहरों की साफ सफाई कराई जाए जिससे किसानों को रबी की फसल की बुवाई हैतू पलेवा करने की दिक्कत ना हो किसान आत्माराम दीक्षित ने बताया खरीफ की संपूर्ण फसल नष्ट हो गई है सरकार तत्काल मुआवजा दे जिससे हम अपने अगले फसल की बुवाई की तैयारी कर सकें। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार किसानों की 2022 में आमदनी दुगनी करने का झांसा देकर महंगाई दुगनी कर दी खेती की लागत दोगुनी कर दी आज किसान डीजल पेट्रोल गैस रोजमर्रा की वस्तुओं पर महंगाई आसमान में पहुंची महंगाई ने किसानों की कमर तोड़ दी इस वर्ष फसल नष्ट होने से किसानों के ऊपर भीषण संकट खड़ा हो गया है रवि की फसल की बुआई के लिए लागत लगाने की व्यवस्था नहीं है ऐसे में सरकार को तत्काल बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दे देना चाहिए जिससे किसान रबी की फसल की बुवाई कर सकें नहरों की साफ-सफाई के अलावा विद्युत कटौती बंद की जाए किसानों का बीमा क्लेम का भुगतान किया जाए गांव का अस्पताल खुलवाया जाए ऐसा नहीं होता तो किसान कांग्रेस वृहद आंदोलन करने को बाध्य होगी।
 
 पंचायत में प्रमुख रूप से मातादीन बृजकिशोर विजय कुमार नीलेश शर्मा नंदकिशोर सिंह मानवेंद्र अहिरवार मुरलीधर अहिरवार मनीष शर्मा शिवानंद शर्मा ताजुद्दीन खान राजू अहिरवार जयप्रकाश हरगोविंद अहिरवार कैलाश अहिरवार रामचरण अहिरवार रतिराम अहिरवार आत्माराम दीक्षित कैलाश अहिरवार हरगोविंद सिंह भीम शर्मा महेंद्र कपूर खैराती खान अमित सेन मुकेश सेन हर गोपाल सिंह छन्नूलाल कैलाश नारायण मूलचंद रामसेवक रोरा मनीष भटपुरा मोहित दीक्षित सादिक मंसूरी भटपुरा आजाद खान खैराती खान फरीद खान बहीद खान बाबू खान रोहित दीक्षित राजेंद्र सेन भटपुरा मानवेंद्र कैलाश कुमार ब्रजकिशोर हरगोपाल महेंद्र दीपचंद अहिरवार प्यारेलाल बेधड़क गजेंद्र सिंह यादव शेखर राज बडोनिया नंदराम सिंह खंगार हरीश चंद्र मिश्रा बृजलाल बर्मा बिहारी सिंह तोमर शंकर कुशवाहा आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.