व्यापारी आपदा राहत कोष का हो गठन, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष को दिया ज्ञापन

झांसी। आज उत्तर प्रदेश सरकार के व्यापारी कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष दर्जा प्राप्त मंत्री  रविकांत गर्ग से उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल आज नगर आगमन पर सर्किट हाउस में मिला एवं ज्ञापन दिया उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की एवं ज्ञापन देते हुए व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष से मांग की कि प्रदेश में व्यापारी कल्याण बोर्ड के माध्यम से व्यापारी राहत आपदा कोष का भी गठन होना चाहिए जिससे कि अचानक आई हुई आपदा पर व्यापारियों को राहत कोष से आर्थिक रूप से मदद मिल सके एवं व्यापारी की मृत्यु के बाद उनके परिवार को भी आर्थिक सहायता दी जा सके साथ ही प्रदेश स्तर पर जीएसटी को और अधिक सरलीकरण की आवश्यकता बताते हुए जीएसटी मैं सरलीकरण की भी मांग की
श्री रविकांत गर्ग ने कहां की व्यापारियों के हितों के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे एवं किसी भी कीमत पर व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।
 
इस अवसर पर महापौर  रामतीर्थ सिंघल, व्यापार मंडल के जिला कोषाध्यक्ष एवं उप सभापति सुनील नैनवानी, के जिला महामंत्री मयंक परमारथी एवं गणेश चौराहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सरदार कृष्ण पाल सिंह भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.