गहोई वैश्य समाज का सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ दशहरा मिलन समारोह सम्पन्न समाज के विकाश में सहयोग देने वाले स्वजनों को पंचायत ने किया सम्मानित

बरुआसागर(झाँसी): गत दिवस गहोई वैश्य पंचायत समाज का दशहरा मिलन समारोह सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ सम्पन्न हुआ।गत दिवस नगर के निगोनाखेरा मार्ग स्थित गहोई वैश्य समाज धर्मशाला में सुंदरकांड मानस परायण पाठ का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया गया।समाज के दर्जनों सजातीय बन्धुओं द्वारा सुंदर कांड का पाठ में सहभागिता निभाते हुए धर्मलाभ प्राप्त किया।समाज वयोवृद्ध एवं वरिष्ठ कवि राधारमण नोगरैया ने दशहरा पर्व के बारे जानकारी देते हुए कहा बुराइयों पर सत्य की जीत ही दशहरा पर्व का मुख्य उद्देश्य है।दशहरा मिलन समारोह में पंचायत की ओर से धर्मशाला के द्वितीय तल निमार्ण में विशेष सहयोग देने वाले स्वजातीय बन्धुओं का अभिनन्दन करते हुए प्रशन्नता जाहिर की गयी।जिसमें डॉ राजेन्द्र,डॉ शेलेन्द्र नोगरैया, श्रीमती गोमती पत्नी स्व अयोध्या प्रसाद सेठ,श्रीमती शांति देवी पत्नी जगमोहन सरावगी, श्रीमती कमला देवी पत्नी स्व मूलचंद चन्द्र नोगरैया,राधारमण नोगरैया, पंकज राज सरावगी को पंचायत समाज ने धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया।दशहरा मिलन समारोह में मौजूद बंधुओं ने संकल्प लेते हुए कहा कि हम सभी समाज के लोगों को गिले शिकवे भुलाकर आपस में मिल-जुल कर सभी पर्व मनाना चाहिये। उन्होंने युवाओं से नशा से दूर रहने की अपील की। उन्होने कहा कि वैश्य समाज से और अधिक लोगों को राजनीति सहित समाज के विकाश  में हिस्सेदारी करनी होगी तभी समाज का उत्थान हो सकेगा अन्यथा हम राजनैतिक रूप से उपेक्षित बने रहेगें।आयोजित सुंदर कांड पाठ पश्चात सभी सजातीय बन्धुओं द्वारा सहभोज के साथ एक दूसरे को पान खिलाकर सभी दशहरा पर्व की सभी को शुभकामनाएं अर्पित की।
इस मौके पर अध्यक्ष जगदीश सेठ,कार्यकारी अध्यक्ष महेश प्रसाद सेठ,उपाध्यक्ष शिवकुमार करेले,महामंत्री शशिकांत नोगरैया, कोषाध्यक्ष छोटेलाल कनकने,सदस्य रामप्रताप सेठ,विशाल नीखरा, शशांक नोगरैया, अरविंद कनकने,पीयूष सेठ,अखिलेश नोगरैया,सरंक्षक जगमोहन सरावगी,हरिराम सेठ,राधारमण नोगरैया,समेत स्वजातीय बन्धु स्वजन मौजूद रहे।संचालन रमेश चन्द्र खर्द द्वारा किया गया।
 
रिपोर्टर विनोद साहू बरुआसागर

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.