वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ किया गया पैदल मार्च

झांसी। आज आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत एरिया डोमिनेशन के तहत, आम जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं शांति व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना के नेतृत्व में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों तथा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारी गण के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया। विभिन्न प्रमुख तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त करते हुए महोदय द्वारा लोगों से यातायात नियमों के पालन एवं कोरोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु शासन द्वारा प्रदत्त समस्त दिशा-निर्देशों के पालन हेतु अपील की गयी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक  मनीष चंद्र सोनकर, क्षेत्राधिकारी अग्निशमन, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, महिला रिक्रूट आरक्षी गण सहित थानों एवं पुलिस कार्यालयों का भारी पुलिस बल मौजूद रहा।  
   उल्लेखनीय है कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद के प्रत्येक थानाक्षेत्र में क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ प्रमुख स्थानों पर पैदल गस्त की गयी।
 इस दौरान दुकान दारों, व्यापारी बंधुओं, धर्म गुरुओं तथा क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों के साथ वार्ता की गयी एवं सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.