महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव के त्रिदिवसीय महोत्सव के प्रथम दिवस में जन- जन-संदेश यात्रा वाहन रैली का शुभारम्भ

झांसी ।महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव के त्रिदिवसीय महोत्सव के प्रथम दिवस में आज पूर्व घोषित एंव परम्परा अनुसार बाल्मीकि सामाजिक समरसता तथा जन- जन-संदेश यात्रा वाहन रैली का शुभारम्भ पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, अरविन्द वशिष्ठ व राहुल रिछारिया तथा युवा अध्यक्ष रामसेना उ०प्र० इंजी० गौरव जैन ने बाल्मीकि भगवान एवं श्रीराम दरवार का पूजन कर श्रीफल फोड़ते हुये किया नगर निगम झाँसी परिसर से वाहन रैली प्रारम्भ हुई। विशाल एंव समपिर्त धमर्-उत्साह तथा युवा जोश सहित वाहन रैली में खुली जीप पर अशोक प्याल मुख्य संयोजक जन्मोत्सव महासमिति एवं प्रांतीय नेता प्रखर वक्ता कुन्दनलाल ने माइक से वाहन रैली का संचालन किया जीप के पीछे सैकडों मोटर साईकिलें थी वाहन रैली में पीला केसरिया-भगवा ध्वज व पीला स्कार्फ पहने वाहन चालक हर्ष व उल्लास के साथ मौजूद रहे उक्त वाहन रैली नगर निगम परिसर से प्रारम्भ होकर इलाइट चैराहा होते हुए जेल चैराहा, हंसारी से पुलिस चौकी के बगल से हरिजन कालौनी होते हुये सारन्ध्रा नगर कालौनी, रामलखन स्कूल के पास से पुलिया नं० 09 रेलवे पुल के नीचे से निकल कर राजीव नगर कसाई बाबा से गडिया गांव से सीधा थाना प्रेमनगर रोड से गढिया फाटक होते हुये नन्दनपुरा से काशीराम पार्क होते हुये मसीहागंज सीपरी बाजार से कच्चे पुल के नीचे से गोंदू कम्पाउण्ड मिशन कम्पाउण्ड से सिद्वेश्वर मंदिर रोड से नई बस्ती आशिक चैराहा से खण्डेराव गेट कोतवाली होते हुये बडा बाजार से टंकी के पास बड़ाबाजार में रामलीला समिति की ओेर से मंच से महामंत्री रामलीला समिति अरूण द्विवेदी पूर्व पाषर्द भरत राय, राधेराय, ओमप्रकाश तिवारी आदि एवं रानीमहल ताजिया समिति अध्यक्ष अब्दुल रसीद ने स्वागत किया, मार्ग में अनेको स्थानों पर स्वागत हुआ।  रामलीला मंच मुरली मनोहर मंदिर से अन्दर बडागांव गेट होते हुये नारायण बाग तिराहा से शिवाजी नगर होते हुये मण्डी चैराहा से वाल्मीकि मंदिर तालपुरा पहॅची यहाॅ- मनोज सरदार द्वारा फूलमाला व पगडी पहनाकर अशोक प्याल एवं कुन्दन नेता और पदाधिकारियों स्वागत किया गया। रैली का बाहर लक्ष्मी गेट में-रामजीसरन करौसिया व जितेन्द्र आगवान द्वारा फूलमाला पहनाकर स्वागत किया फिर वाहन रैेली शांति भवन बाहर ओरछा गेट रोड होते हुये सेैयर गेट संतोषी माता मंदिर से मिनर्वा चैराहा से किले का ढाल चढकर लक्ष्मीबाई पार्क होते लक्ष्मीबाई प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते हुये नगर निगम परिसर बाल्मीकि मंदिर में आकर विपुल जयघोष करते हुये मंच पर यात्रा सम्पन्न हुई।
     

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.