स्ट्रॉबेरी फॉर्म पर स्ट्रॉबेरी की उपज को देखने पहुंचे डॉ.सारस्वत

झांसी। आज पदम भूषण डा. विजय कुमार सारस्वत पूर्णकालिक सदस्य  नीति आयोग एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक भारत सरकार आज हैप्पी चावला के झांसी ऑर्गेनिक्स के स्ट्रॉबेरी फॉर्म पर स्ट्रॉबेरी की उपज को देखने पहुंचे डॉ.सारस्वत झांसी में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए हुए थे समारोह के उपरांत प्रधानमंत्री जी द्वारा मन की बात में शामिल बुंदेलखंड की स्ट्रौबेरी की खेती का उन्होंने जायजा लिया बुंदेलखंड जैसे पथरीले एवं गर्म इलाके में स्ट्रॉबेरी की सफल खेती देख उन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह फल जो चुनिंदा जगहों पर ही उपलब्ध होता था इसकी खेती को देखकर लगता है कि यह फल ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच पाएगा।
 
  इस मौके पर  झांसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू, कोर कमेटी सदस्य पीयूष रावत, व्यापारी नेता विवेक जैन, गुरजीत सिंह चावला , हरजीत सिंह  (स्वीटी चावला) आदि ने उनका स्वागत किया अंत में सभी का आभार हैप्पी चावला ने व्यक्त किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.