प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर व मंडल चेयरमैन डॉ.संदीप सरावगी का हुआ भव्य सम्मान

ललितपुर। जिला उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला कार्यसमिति की बैठक एक होटल में संम्पन्न हुई। जिला अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में प्रांतीय चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। आज की इस बैठक में ब्यापार मंडल के विस्तार और शहरी,ब्लॉक एवं कस्बा स्तर पर व्यापारियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि गतवर्षो में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में विरधा चौकी में पुलिस के द्वारा व्यापारियों के खिलाफ आधारहीन मुकदमा दर्ज कराये गये थे।जिसपर व्यापार मंडल ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक से दर्ज मुकदमों को बापसी कराने की मांग की गई थी। लेकिन अब तक उक्त प्रकरण पर कोई भी सुनवाई नही हुई है और वर्धा पुलिस ने व्यापारियों को धोखे में रखकर उनसे सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर उनके विरुद्ध कार्यवाही कर दी।सैदपुर से आये व्यापारियों ने बताया कि सड़क के बीचों-बीच शंकर जी के मंदिर के नजदीक शराब की दुकान खोल दी गई है। जिससे असमाजिक तत्वों द्वारा बहुत आतंक फैलाया जा रहा है। उन्होंने उक्त शराब के ठेके को बंद कराने की मांग की।इस बैठक में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक ने जिले के प्रत्येक थाना में व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक प्रतिमाह कराने के निर्देश दिए थे । जिस पर कुछ थानों में तो बैठक हो रही है, लेकिन कई थानों में बैठक संपन्न नहीं हो रही है   उन्होंने इस बैठक को नियमित कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि जिससे व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न और उनकी समस्याओं को सुना जा सकें।आत्मसम्मान से जीना है और सम्मान से व्यापार करना है संगठन की मजबूती के प्रति रहे समर्पित रहें।आयोजित बैठक में प्रांतीय चेयरमैन महेंद्र मयूर ने कहा कि व्यापारियों को आत्म सम्मान के साथ जीना है और सम्मान के साथ व्यापार करना है तो उसका मूल्य व्यापारी संगठनों को देना होगा । समस्त व्यापारियों को इंस्पेक्टर राज और शोषण के खिलाफ लड़ाई जारी रखनी होगी उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा 47वी जीएसटी काउंसलिंग की बैठक में आवश्यक वस्तुओं पर 5% जीएसटी आरोपित की गई थी। इसके विरुद्ध भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रकाश जैन और प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा के नेतृत्व में देश की समस्त गल्ला मंडी दाल मिल,चावल मिल,गुड मंडियों को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते जीएसटी काउंसिल द्वारा व्यापारियों को राहत देते हुए 25 किलो से नीचे बाले प्रीपेड एवं प्री लेवल वस्तुओं पर ही जीएसटी लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने इसे व्यापारियों की जीत बताया और कहा कि हमे जीएसटी के खिलाफ आगे और लड़ाई लड़नी हैजिससे व्यापारियों 
हित हो सके।बैठक में महेंद्र मयूर को प्रदेश चेयरमैन मनोनीत होने पर व्यापार मंडल द्वारा उन्हें स्मृतिचिन्ह देकर सम्मनित किया गया।इसके साथ ही झांसी मंडल चेयरमैन डॉ.संदीप सरावगी झांसी,मंडल अध्यक्ष राजनारायण मिश्रा,सुरेंद्र गुप्ता,साकेत गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।बैठक में  राजीव पटवारी को मंडलीय उपाध्यक्ष और आलोक खजुरिया को मंडलीय मंत्री मनोनीत किया गया  बैठक में उत्कृष्ट सदस्यता के लिये मड़ावरा मंडल केपदाधिकारियों का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय शिक्षक संघ के महामंत्री केदारनाथ तिवारी को भी सम्मानित किया गया।जिला उधोग व्यापार मंडल प्रतिनिधि सभा द्वारा प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित।जिला उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा जनपद के प्रतिभाशाली युवा प्रतीक जैन पुत्र राकेश जैन सतभैया के आई ए एस में चयन और अक्षत जैन पुत्र अभय जैन एड. के आई एफ एस में चयनीत होने पर उनका माल्यार्पण, शॉल-श्रीफल एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
आज की इस बैठक में प्रांतीय चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर के अलावा मंडलीय अध्यक्ष राज नारायण मिश्रा, मंडलीय चेयरमैन डाँ.संदीप सरावगी , मंडल महामंत्री अनिल जैन बवड़ी 
,लखन लाल अग्रवाल, जिला महामंत्री अनिल जैन अंचल, नवीन सिघई, प्रीतम सर्राफ, जगदीश जैन जाखलौन, अखिलेश जैन बानपुर ,जिनेंद्र पंसारी, आनंद जैन कोषाध्यक्ष,महेश सतभैया,
अवध बिहारी उपाध्याय, जय नारायण शर्मा, इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष सेवा राम चौधरी ,नगर अध्यक्ष महेश जैन मोनू , पंकज विरधा,युवा अध्यक्ष सतीश जैन बंटी, युवा महामंत्री राजीव सुडेले, नगर अध्यक्ष युवा मज्जू सोनी, मडावरा अध्यक्ष संजय खन्ना ,महरौली अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, बानपुर अध्यक्ष प्रमोद जैन, बार अध्यक्ष गौरव गुप्ता, नाराहट अध्यक्ष नितेश राठौर , विरधा अध्यक्ष राजीव सिंघई,युवा प्रांतीय उपाध्यक्ष आलोक जैन मयूर ,विजय जैन कटपीस, नईम खान , संजीव कप्तान, संतोष साहू, अवनीश बुखारिया, राकेश जैन महरौनी, प्रियंक सराफ मडावरा, अजमेरी खान ,युवा महामंत्री राहुल मोदी ,रोहित शिवाजी ,दिनेश साहू, उदय भान सिंह यादव ,गौरव जैन सोनू अमित जैन मोनू आदि अनेक लोग उपस्थित रहे ।
 बैठक का संचालन  अभय जैन एडवोकेट एवं अनिल जैन बवड़ी ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.