नवरात्रि और रामनवमी को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा संबंधी बैठक संपन्न

झांसी : आज मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद की अध्यक्षता में शासन के निर्देशानुसार 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि/श्रीरामनवमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा के संबंध में आवश्यक बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित की गई।
आगामी शुभ तिथियों 22 मार्च से 30 मार्च तक चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर मां दुर्गा के 09 स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है। वैदिक तथा पुराणों में चैत्र नवरात्रि को विशेष महत्व दिया जाता है। इसे आत्म शुद्धि तथा मुक्ति का आधार माना गया है। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा का पूजन करने से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और हमारे चारों तरफ एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके अंतर्गत जनपद में धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम की रणनीति के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि दिनांक 29 से 30 मार्च 2023 अष्टमी एवं श्री रामनवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ मंदिरों में मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनसामान्य को इस से जोड़ते हुए अखंड रामायण का पाठ कराया जाएगा, इस हेतु तहसील एवं विकासखंड स्तर पर समितियों का गठन कर उक्त कार्यक्रमों को पूर्ण कराया जाए।
जनपद में चयनित देवी मंदिरों शक्तिपीठों में कलाकारों का चयन गठित समिति द्वारा किया जाए, साथ ही इस कार्य में संस्कृति विभाग एवं सूचना विभाग अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। सभी कार्यक्रम मां दुर्गा की महिमा के अनुरूप आयोजित कराए जाएं तथा कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए जन सहभागिता भी सुनिश्चित की जाए। सूचना विभाग के माध्यम से सरकार द्वारा शक्तिपीठों एवं देवी मंदिरों में पर्यटन विभाग अन्य विभागों द्वारा कराए गए विकासात्मक कार्य एवं बुनियादी सुविधाओं के विकास के संबंध में प्रचार-प्रसार कराया जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर पंचायती राज विभाग नगर निगम पुलिस विभाग एवं जल संस्थान द्वारा स्वच्छ पेयजल एवं सफाई व्यवस्था पूर्ण कराई जाए।
कार्यक्रमों के अंतर्गत महत्वपूर्ण देवी मंदिरों शक्तिपीठों का चयन करते हुए ओके स्थलों पर कराई गई गतिविधियों संबंधी सूचनाएं संस्कृति विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा पोर्टल पर अपलोड कराई जाएं।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाहिद अहमद, अपर पुलिस अधीक्षक, अपर नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश राम गौतम, उपायुक्त मनरेगा राम अवतार सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी अरविंद गौर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.