अवैध कब्जा धारकों पर ऐसी सख्त कार्रवाई हो कि नज़ीर बन जाए- रविंद्र कुमार

झांसी- आज तहसील मऊरानीपुर के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा में और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए, गलत ढंग से निस्तारित की गई शिकायत पर होगी सख्त कार्यवाही। आज प्राप्त शिकायतों को विभागीय अधिकारी स्वयं संज्ञान में ले और निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें। उन्होंने यह भी आव्हान किया कि शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिले, पात्रता की सूची में अपात्र किसी भी दशा में शामिल ना हो इसे भी भ्रमण के दौरान सुनिश्चित किया जाए। शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट होना भी सुनिश्चित करें ताकि शिकायत का सही निस्तारण माना जा सके।
संपूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया जाता है, गत माह आईजीआरएस में प्राप्त भूमि संबंधित शिकायतों के निस्तारण में लेखपालों व राजस्व कर्मियों की कार्य प्रणाली से शिकायतों का निस्तारण समय से हुआ और लंबित शिकायतों में भी कमी आई है। जनपद के समस्त लेखपाल इसी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आईजीआरएस पोर्टल पर टॉप 5 विभागों की शिकायतें प्राप्त होने और लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए विभागों के अधिकारियों से कहा कि अपने विभाग की जिन क्षेत्रों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उन क्षेत्रों में स्वयं भ्रमण कर जांच करें कि किन कारणों से शिकायतें बार-बार प्राप्त हो रही हैं एवं उन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण प्रभावी ढंग से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिससे उस क्षेत्र से बार-बार शिकायत प्राप्त ना हो एवं यह भी निर्देशित किया कि अधिक शिकायत प्राप्त होने वाले क्षेत्र में भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या प्रभारी अधिकारी आईजीआरएस के कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने निस्तारित शिकायतों के शिकायतकर्ताओं से मोबाइल के माध्यम से संवाद स्थापित किया तथा निस्तारण से संतुष्ट हैं की जानकारी ली।
उन्होंने समाधान दिवस में विभिन्न विभागों की अधिक शिकायतों एवं रिपीट शिकायतों वाले गांव में भ्रमण की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग,जिला पंचायत राज विभाग, ग्राम विकास की विभिन्न ग्रामों से आने वाली शिकायतों की जानकारी ली उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि उक्त विभागों की रिपीटेड शिकायतें नहीं आ रही है। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों की समीक्षा करते हुए समाज कल्याण विभाग मैं लगातार रिपीटेड शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी की फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे 05 विभाग जिनकी लगातार रिपीटिड शिकायतें प्राप्त हो रही हैं उन सभी को निर्देशित किया कि शिकायत की पुनरावृति को रोकने के लिए स्वयं मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण करें, शिकायतकर्ता से बात करते हुए शिकायत का निस्तारण करना सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने तहसील मऊरानीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भूमि सम्बन्धित/अवैध कब्जों की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के ऊपर सख्त कार्यवाही करें ताकि नज़ीर बन जाए। उन्होंने सरकारी निजी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध क्षति निवारण अधिनियम के तहत एफ आई आर दर्ज करते हुए गैंगस्टर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल और एसएचओ अवैध कब्जा की शिकायतों पर निष्पक्ष विवेचना कर कार्यवाही करें तो भविष्य में कोई भी कब्जा नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि लेखपाल मूल कार्यो में रुचि लें और अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो।उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें, उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में लेखपाल 107/16 की कार्यवाही करें या धारा 145 पर भी कार्यवाही कर सकते हैं।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील मऊरानीपुर सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत कर्मियों द्वारा सांकेतिक हड़ताल के दृष्टिगत क्षेत्र के अति संवेदनशील सब स्टेशनों पर सतत दृष्टि बनाए रखें। उन्होंने कहा विद्युत आपूर्ति किसी भी दशा में अवरुद्ध ना हो इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस में रमेश कुमार तनय विद्याधर निवासी ढकरवारा ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि भूमि संख्या 578 जिस पर खाद गड्ढा सुरक्षित है जिसमें गांव के अभिषेक,आलोक,धर्मेंद्र खेती कर रहे ग्रामवासी अपना गोबर का खाद नहीं डाल पा रहे हैं। उन्होंने तार फेंसिंग कर लिया है तथा चकरोड पर भी कब्जा कर लिया। जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण करें और निस्तारण करना सुनिश्चित करें। संपूर्ण समाधान दिवस में गोमती पत्नी छोटे लाल अहिरवार निवासी पठा मऊरानीपुर ने बताया कि प्रार्थी की आराजी संख्या 775 रकवा 2.032 वा 899 रकवा 0.773 हेक्टेयर संक्रमित भूमि का मालिकाना कब्जा है जिस पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया। जिलाधिकारी ने एसडीएम को तत्काल मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान की कार्यवाही के पश्चात जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा ग्राम खरका सानी विकास खण्ड मऊरानीपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना अन्तर्गत सुखनई नदी में किये जा रहे पुनरूद्धार संबंधी कार्य का निरीक्षण किया गया एवं कार्य की प्रगति को देखा गया। नदी को पुनर्जीवित किए जाने के लिए नदी की मुख्य धारा की भूमि में 10 से 20 मीटर चौड़ाई तक साफ-सफाई, खुदाई आदि कार्य कराने एवं नदी की शेष खाली भूमि में फलदार वृक्ष लगाने आदि अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये।
इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय,एसडीएम इंद्र कांत द्विवेदी, सीओ स्नेह तिवारी, तहसीलदार मदन मोहन , सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अंकित साहू
No Previous Comments found.