एकादशी पर्व पर होली मिलन समारोह आयोजित

झाँसी । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय जन सेवा समिति ने स्थानीय होटल  में  एकादशी पर्व पर होली मिलन समारोह आयोजित किया । होली मिलन समारोह में समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्याक्रम का भी आयोजन किया गया.। समारोह  में समिति सदस्यों  ने गायन, वादन एवं नृत्य कर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सविता पचौरी ने कहा कि होली रंगों का त्योहार होने के साथ-साथ भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। यह त्योहार आपसी सद्भावना का प्रतीक है। सारे भेदभाव भूलाकर उसे मनाना चाहिए। होली का त्योहार रंगों का त्योहार होने के साथ साथ आपसी प्रेम भाईचारे एवं सौहार्द का त्योहार है। होली मिलन समारोह एकता का प्रतीक है। यह त्योहार गिले-शिकवे को दूर करने का है। पुराने गिले-शिकवे को भूलकर एक-दूसरे को गले लगाया जाता है। होली का रंग ऐसा रंग है जिसमें सभी मस्त मगन होकर नाचते और गाते हैं साथी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हैं। इस अवसर पर ऊषा, पुष्पा गुप्ता, अनीता गुप्ता, आराधना मोदी, साधना गोस्वामी, किरन लाल, विनीता सोनी, रशिम भटनागर, वंदना वर्मा, इंदु अवस्थी, कविता शिवहरे, नीलम त्रिपाठी, प्रीति गोयल, कविता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे। संचालन सीमा शर्मा ने किया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.