बबीना सहकारी समिति में निर्विरोध चुनी गई महिला प्रत्याशी,उपसभापति का भी हुआ निर्विरोध चयन

झांसी। विकासखंड बबीना के अंतर्गत आने वाली साधन सहकारी समिति रसोई के सभापति पद पर महिला प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गई। इसके अलावा इस समिति में उप सभापति पद पर भी निर्वाचन निर्विरोध हुआ। इसके पहले कुल 9 वार्डों में 4 वार्डो के प्रत्याशियों को भी निर्विरोध चुना जा चुका है। साधन सहकारी समिति रसोई के कार्यालय में आज सभापति तथा उप सभापति के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। सभापति के पद पर एक मात्र प्रत्याशी  सविता राजपूत द्वारा नामांकन दाखिल किया गया, जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इसी तरह उप सभापति के पद पर रामकृपाल राजपूत ने अपना नामांकन दाखिल किया। किसी अन्य के द्वारा नामांकन दाखिल न किए जाने के कारण उन्हें भी निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया। इस अवसर पर निर्वाचित हुई सभापति  सविता राजपूत के पति सुनील राजपूत ने कहा कि पहली प्राथमिकता साधन सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की होगी। साधन सहकारी समिति के अंतर्गत 5 गांव रसोई, खजराहा खुर्द, खजराहा बुजुर्ग, किलचवारा खुर्द तथा सरवां गांव आते हैं। उन्होंने निर्विरोध निर्वाचन के लिए सभी ग्राम पंचायतों के किसानों का आभार व्यक्त किया। 
इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रबल प्रताप सिंह राजपूत ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि साधन सहकारी समिति रसोई की नई सभापति तथा उप सभापति किसानों के हितों में निर्णय लेकर काम करेंगे। निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा होने के बाद ढोल नगाड़ों के बीच समर्थकों ने जश्न मनाया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.