पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु निकाली विशाल बाइक रैली, जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन

झाँसी । पुरानी पेंशन योजना बहाली हेतु संयुक्त मंच (एन.जे.सी.ए. के आवाह्न पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु सीनियर रेल्वे स्टीटयूट से रेलवे स्टेशन मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय से इलाईट चौराहे होते हुए कलेक्ट्रेट तक विशाल बाईक रैली का आयोजन हुआ.  जिसमें केन्द्र सरकार के संगठन एआईआरएफ / एनसीआरएमयू  राज्य सरकार के विभिन्न संगठनो बीएचईएल   एमइएस  के संगठनों के साथ कर्मचारियो ने भारी संख्या में भाग लिया तथा एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से  प्रधानमंत्री को भेजा गया। जिसमे सभी केन्द्र कर्मचारियों व राज्य कर्मचारियों एवं पीएसयू  में कार्यरत कर्मचारियों के लिये 01जनवरी 2004 से लागू नई पेंशन (एन.पी.एस.) को रदद कर पुरानी पेंशन लागू हेतु मांग की गयी। इस रैली में उपस्थित एनसीआरएमयू झांसी मण्डल के अध्यक्ष डी.के खरे, मण्डल सचिव अमर सिंह यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष भावेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष जसवंत सिंह, संयुक्त सचिव निर्मल सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष अनिरुद्ध यादव, सहा.सचिव आईलिन लाल, मुख्यालय मण्डल सचिव संदीप सिन्हा, शाखा सचिव जय सिंह यादव, सुनील पाल, नरेन्द्र यादव, रोहित शर्मा कृजमोहन यादव, जगतपाल सिंह यादव मुरलीधर अथयर एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा, जिला मंत्री संयुक्त परिषद भगवान दास कुशवाहा, शिवराम गुप्ता, अध्यक्ष सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसो. देवेन्द्र सिंह, बुन्देला जिला अध्यक्ष झाँसी मोहन दास गुप्ता, रिटायर्ड ट्रेनिंग जोडिशियल डिपार्टमेंट रामबाबू विश्वकर्मा, जिला मंत्री उ.प्र.रा. कर्मचारी महासंघ, प्यानी लाल उ.प्र.रा.क. महासंघ दिनेश भार्गव, प्रांतीय मंत्री उ.प्र.क. महासंघ लाखन सिंह चौहान, प्रान्तीय कार्यवाहक अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी झांसी आदि संगठन के कार्यकर्ता एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.