नवदुर्गा में अनुष्ठान करने से व्यक्ति के अंदर विशेष तेजस्विता आती है-सतीश चौरसिया

गुरसरांय (झांसी): अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में नव दुर्गा के शुभ अवसर पर नौ दिवसीय गायत्री महामंत्र के अनुष्ठान किए जा रहे हैं गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया ने बताया कि  गायत्री परिवार द्वारा नौ दिवसीय अनुष्ठान किए जा रहे हैं जिसमें 9 दिन में 24000 गायत्री मंत्र का एक अनुष्ठान होता है नवदुर्गा में करने का इसका विशेष महत्व होता है जो भी व्यक्ति नवदुर्गा में अनुष्ठान करता है उसके अंदर तेजस्विता आती है एवं मन वह हृदय पवित्र हो जाता है उन्होंने आगे बताया गायत्री महामंत्र जाप करने से व्यक्ति ऊंचाइयों की ओर जाता है तथा उसके अंदर की बुराइयां नष्ट हो जाती हैं व उसका मन सदा अच्छे कार्यों एवं धार्मिक कार्यों में लगता है उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सभी लोग कम से कम एक माला गायत्री महा मंत्र की जाप करें जिससे उनके मन में घर में शांति का वातावरण एवं बच्चे संस्कारवान होंगे गायत्री मंत्र के अनुष्ठान हेतु गायत्री परिवार के परिजन रमेश सोनी, रामनारायण पस्तोर, चंद्रभान साहू, अलख प्रकाश शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद पटवा, रामप्रकाश, लालजी खरे, हरिओम अग्रवाल, बसंत कुमार मोदी, उमाशंकर, रामकुमार कुशवाहा, अवधेश फौजी, भगवत नगरिया, शंकरलाल नामदेव, किशोरी विश्वकर्मा, प्रमोद वर्मा, रज्जू बिलैया, परमानंद कुशवाहा, रमेश नगरिया, राजेश भारती सहित गायत्री परिजन लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर प्राचीन तालाब माता मंदिर पर आज नवरात्रि के पहले दिन से ही महिला, पुरुष बच्चे बूढ़े श्रद्धालुओं का सैलाब माता मैया के दरबार में पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में देखे गए और पूरा कस्बा पूरी तरह भक्तिमय सागर में डुबकी लगाते देखे गया वही गुरसरांय थाने के सामने श्री हनुमान जी मंदिर व शिवालय पर लगातार 9 दिन रामायण का विधि विधान से शुभारंभ हो गया है जो पूरे 9 दिन चलेगा इस संबंध में मंदिर के पुजारी पंडित राहुल गौतम और पंडित कार्तिक पाठक द्वारा प्रातः से ही विधि विधान से कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है।
 
रिपोर्ट आशुतोष गोस्वामी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.