झांसी मंडल में 12 लाख से ज्यादा लोगों के बने आयुष्मान कार्ड
झांसी: आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों को हैल्थ एण्ड वैलेनेंस सेन्टर/आरोग्य केन्द्र के रुप में स्थापित किये जाने सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों की अपर निदेशक, डा. आर.के. सोनी की अध्यक्षता में समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जाने की समीक्षा की गयी जिसमें बताया गया कि मण्डल में 12 लाख से अधिक गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके हैं तथा अनेक मरीजों ने इस योजना का लाभ लिया है। अपर निदेशक ने कहा है कि शेष बचे लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड शीघ्र बनाये जायें। सभी संविदा कर्मियों के मानदेय समय से भुगतान हेतु सबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। पी.बी.आई. के भुगतान पर भी गहन चर्चा की गयी।
अपर निदेशक ने कहा कि माह अक्टूबर तक एनएचएम के अन्तर्गत स्वीकृत लेखा मदों में से आधे से अधिक लेखा मदों में अब तक की प्रगति चिन्ताजनक है। उत्तरदायी अधिकारी त्वरित गति से समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर लम्बित गतिविधियों को यथाशीघ्र पूर्ण करायें अन्यथा की स्थिति में उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
मण्डल के सभी सीएमओ को निर्देश दिए गये कि वे अपने स्तर पर विशेष वित्तीय समीक्षा कर जनपद स्तर पर ऐसी कार्ययोजना तैयार करायें जिससे स्वीकृत सभी गतिविधियों का क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पूर्व हो सके।
मण्डलीय परियोजना प्रबंधक, एन.एच.एम./सिफ्सा द्वारा व्यय संबंधी आंकड़ों प्रस्तुत किये गये। जनपद झाँसी में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष व्यय 31 प्रतिशत जनपद जालौन में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष व्यय 34 प्रतिशत तथा जनपद ललितपुर में स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष व्यय 30 प्रतिशत व्यय पाया गया।
अनेक लेखा मदों में व्यय शून्य पाये जाने पर अपर निदेशक डा. आर.के. सोनी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत मदों में व्यय न किये जाने की स्थिति में संबंधित नोडल अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी अत: सभी नोडल अधिकारी इस कार्य को समयबध्द तरीके से पूर्ण करायें।
बैठक में डॉ सुधाकर पांडेय सीएमओ, मण्डल के समस्त सीएमओ, सीएमएस, एसीएमओ (नोडल अधिकारी) एवं अन्य मण्डल स्तरीय अधिकारियों, प्रबंधकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रिपोर्टर अंकित साहू
No Previous Comments found.